Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दीपिका कुमारी ने 6 सालों बाद लहराया देश का परचम, विश्वकप में जीता स्वर्ण पदक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दीपिका कुमारी ने 6 सालों बाद लहराया देश का परचम, विश्वकप में जीता स्वर्ण पदक

नई दिल्ली। अपने खराब फार्म से जूझ रही भारत की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी ने एक बार फिर से देश का परचम लहराया है। दीपिका ने जर्मनी ने हुए विश्व कप (तीसरा चरण) के महिला रिकर्व में स्वर्ण पदक जीता है। दीपिका ने फाईनल में जर्मनी की मिशेली क्रोपेन को 7-3 से हराया और 6 सालों के बाद विश्व कप में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है। विश्व कप फाईनल में 4 बार की रजत पदक विजेता (2011, 2012, 2013 और 2015) दीपिका ने इस जीत के साथ ही तुर्की के सैमसन में होने वाले तीरंदाजी विश्व कप फाईनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। सीजन के आखिरी टूर्नामेंट में वे 7वीं बार देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

गौरतलब है कि दीपिका लगातार अपने खराब फाॅर्म से जूझ रही थीं। उन्होंने  इससे पहले 2012 में स्वर्ण पदक जीता था। अपनी जीत के बाद दीपिका ने कहा, कि ‘जब मैंने ये स्वर्ण पदक जीता तो मैंने यही कहा आखिरकार मैं सफल रही।’ गौर करने वाली बात है कि भारतीय खिलाड़ी ने संभावित 30 अंकों में से 29 अंक बनाकर शुरुआत की और 2-0 की बढ़त बना ली। उन्होंने इसके बाद क्रोपेन के साथ अंक बांटे। हालांकि जर्मन खिलाड़ी ने तीसरा सेट जीतकर मैच 3-3 से बराबर कर दिया।


ये भी पढ़ें - इंग्लैंड ने क्रिकेट की दुनिया में रचा नया इतिहास, 50 ओवर में ठोंके 481 रन

दीपिका ने इसके बाद 29 और 27 के स्कोर पर चैथा और 5वां सेट जीता। इस बीच क्रोपेन का स्कोर 26 रहा। इस तरह से भारतीय खिलाड़ी ने 7-3 से मैच अपने नाम कर लिया। दीपिका कुमारी ने अपनी जीत के बाद कहा कि ‘‘खेल के दौरान उन्होंने बस एक ही बात का ध्यान रखा की जीत या हार से कोई मतलब नहीं है बस अपने खेल का आनंद लो।’’ हालांकि मिश्रित युगल में दीपिका और अतानु को  चीन के  खिलाड़ियों के हाथों हार का सामना करना पड़ा। 

Todays Beets: