Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड की इस बेटी ने किया प्रदेश का नाम रोशन, आईसीसी की एक दिवसीय और टी -20 दोनों ही टीमों में हुईं शामिल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड की इस बेटी ने किया प्रदेश का नाम रोशन, आईसीसी की एक दिवसीय और टी -20 दोनों ही टीमों में हुईं शामिल

नई दिल्ली/देहरादून। उत्तराखंड की बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। भारतीय महिला क्रिकेट की सदस्य रही अल्मोड़ा की एकता बिष्ट के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। गुरुवार को अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वन-डे और टी-20 की 2017 की महिला टीम का ऐलान कर दिया है और एकता बिष्ट को इन दोनों ही फाॅर्मेट में जगह दी गई है। इसके अलावा इंग्लैंड की हीथर नाइट को वन-डे टीम का कप्तान, वहीं वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर को टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया है।

एकता को मिला दोनों में मौका

गौरतलब है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज एक दिवसीय मैच और हरफनमौला खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर को टी-20 टीम को चुना गया है जबकि एकता बिष्ट को दोनों टीमों में मिली जगह मिली है। यहां गौर करने वाली बात है कि आईसीसी ने टीम के लिए 5 देशों के खिलाड़ियों का चयन किया है, जिसमें टीम इंडिया ,ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, और दक्षिण अफ्रीका का नाम शामिल है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेग लैनिंग और एलिस पेरी का नाम है वहीं  इंग्लैंड की तरफ से तमय ब्यूमोंट, हैदर नाइट, सराह टेलर और एलेक्स हरटेली का नाम शामिल है।

एकता की उपलब्धि

सबसे खास बात यह है कि आईसीसी ने टीम इंडिया के एकता बिष्ट को वन-डे और टी-20 दोनों में चयन किया है। बता दें कि 31 साल की एकता की वन-डे में 14वां स्थान और टी-20 में 12वां स्थान है। एकता ने 19 वन-डे मैचों में 34 विकेट और 7 टी-20 मैचों में 11 विकेट झटके हैं।


मिताली, हरमनप्रित और एकता 

बता दें कि दोनों टीमों का चयन एक पैनल द्वारा किया गया। पैनल ने 21 सितंबर 2016 से अब तक के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। इस 15 सदस्यीय पैनल में भारत की अंजुम चोपड़ा और स्नेहल प्रधान शामिल थीं।

टीमें इस प्रकार हैं-

वन-डे टीम- टैमी ब्यूमोंट, मेग लैनिंग, मिताली राज, एमी सैटर्थवेट, एलिसे पेरी, हीथर नाइट (कप्तान), सारा टेलर (विकेटकीपर), डेन वान निकर्क, मारिजाने काप, एकता बिष्ट और एलेक्स हार्टले

टी-20 इंटरनेशनल टीम- बेथ मूनी (विकेटकीपर, ऑस्ट्रेलिया), दानी वाट (इंग्लैंड), हरमनप्रीत कौर (भारत), स्टेफानी टेलर (कप्तान, वेस्टइंडीज), सोफी देविने (न्यूजीलैंड), डिएंड्रा डोटिन (वेस्टइंडीज), हेले मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), मेगान स्कुट (ऑस्ट्रेलिया), अमांडा-जेड वेलिंगटन (ऑस्ट्रेलिया), लिया ताहुहु (न्यूजीलैंड), एकता बिष्ट।  

Todays Beets: