Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

IND vs ENG चौथा टेस्ट LIVE - गेंदबाजों ने तोड़ी इंग्लैंड के बल्लेबाजों की 'कमर' , मेजबान टीम 86/6 पर सिमटी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
IND vs ENG चौथा टेस्ट LIVE - गेंदबाजों ने तोड़ी इंग्लैंड के बल्लेबाजों की

नई दिल्ली । भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। हालांकि अपने दूसरे ही ओवर में बुमरा ने एक इनस्विंग गेंद पर सलामी बल्लेबाज जेनिंग्स को LBW आउट कर दिया है। इसके बाद बुमरा ने इंग्लैंड के कप्तान रूट को भी अपनी एक गेंद पर लगभग आउट कर दिया था लेकिन अंपायर के आउट नहीं देने की सूरत में जब इंडिया ने रैफ्रल लिया तो उसमे बुमरा की गेंद नो बॉल निकली । इसके बाद इशांत शर्मा ने भी अपनी एक इनस्विंग गेंद पर कप्तान रूट को बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालांकि उन्होंने अंपायर के फैसले के खिलाफ जाकर रेफरल लिया, लेकिन उसमें भी तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। इसके बाद बुमरा ने बेरिस्टो को विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों कैच करवाकर मेहमान टीम की कमर तोड़ दी है। इसके बाद हार्दिक पांडेया ने कुक को आउट कर मेहमान टीम को संकट में खड़ा कर दिया है। वहीं शमी की गेंद पर बलटर स्लीप में खड़े कोहली को कैच थमा बैठे। थोड़ी देर बाद शमी की ही गेंद पर बटलर 23 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। भारत के गेंदबाजों ने अभी तक इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अभी तक खुल कर शॉट लगाने का भी मौका नहीं दिया है।

ताबड़तोड गिर रहे विकेट

मेहमान टीम ने सपाट पिच को देखते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था लेकिन अब उनका यह फैसला उन पर भारी पड़ रही है। इंग्लैड ने अपने तीन बल्लेबाज खो दिए हैं। बुमरा, इशांत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया है। मेजबान टीम के सलामी चार बल्लेबाज महज 36 रन पर आउट हो गए हैं। इस समय जोस बलटर और स्टोक्स विकेट पर हैं।

भारत ने रिव्यू खोया

मैच के पहले दिन के पहले ही घंटे में भारत ने अपना रिव्यू खो दिया। बुमरा ने अपने तीसरे ओवर की एक गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील की, लेकिन अंपायर ने इसे नकार दिया। बुमराह काफी उत्साह में नजर आ रहे थे और उन्होंने कोहली से रिव्यू लेने को कहा। कोहली ने भी उनकी बात का समर्थन करते हुए रिव्यू मांगा, लेकिन रिव्यू के लिए जैसे ही बुमरा के एक्शन पर नजर गई, उनकी बॉल नो बॉल निकली। बुमरा का पैर पोपिंग क्रीज की लाइन से आगे निकल गई थी। इस तरह भारत ने अपने पहले ही घंटे में अपना रिव्यू गवां दिया। 


भारत ने नहीं किया अंतिम एकादश में बदलाव

तीसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम इंग्लैड को धूल चटाने वाली टीम इंडिया ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। टीम ने अपने उन्हीं बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर भरोसा जताया है कि जिन्होंने इंग्लैड टीम की जड़े हिलाई थीं। 

100 बॉल फॉर्मेट के खिलाफ कोहली

इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान ने कहा है कि वह इंग्लैड के टी-20 की तर्ज पर शुरू किए जा रहे बॉल 100 कॉसेप्ट से सहमत नहीं है।   उन्होंने कहा कि मैं इस तरह के कॉंसेप्ट में कभी नहीं खेलूंगा । बता दें कि इंग्लैंज टी-20 आईपीएल की तर्ज पर एक बॉल 100 कॉसेप्ट पर कुछ नया कर रहा है। इसमें खेलने वाली टीमों को मात्र 100 बॉल खेलने को मिलेगी। अभी शुरूआत में इसमें 8 टीमें शिरकत करेंगी। इसके लिए महिला और पुरुष दोनों टीमों को मौका मिलेगा। विराट का मानना है कि क्रिकेट के इस नए प्रारूप से खेल की गुणवत्ता में कमी आएगी जिस कारण वह चिंतित हैं। विराट के कहा, "इस टूर्नामेंट की प्रक्रिया में शामिल लोगों को लिए यह बहुत रोमांचक होगा, लेकिन मैं क्रिकेट के एक अन्य प्रारूप के बारे में सोच भी नहीं सकता। आज के समय में जब इतनी ज्यादा क्रिकेट खेली जा रही है, यह नया टूर्नामेंट खिलाड़ियों के ऊपर अतिरिक्त भार डालेगा। मैं समझता हूं व्यापारिक पहलू क्रिकेट की गुणवत्ता पर भारी पड़ रहा है और मैं इसे लेकर चिंतित हूं।" 

Todays Beets: