Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मुकाबले से पहले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गेन बोले - दर्शकों ने स्मिथ - वॉर्नर को गालियां दी तो हम नहीं रोकेंगे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मुकाबले से पहले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गेन बोले - दर्शकों ने स्मिथ - वॉर्नर को गालियां दी तो हम नहीं रोकेंगे

नई दिल्ली । विश्व कप क्रिकेट में अब से थोड़ी देर में इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच एक अहम मुकाबला खेला जाएगा । इस मैच में अगर इंग्लैंड हारती है तो अब तक खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड को बड़ा झटका लग सकता है । 6 मैचों में चार में जीत दर्ज करा चुकी इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है और उसके सामने अब कड़े मुकाबले हैं। ऐसे में उसे अंतिम-4 में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए बाकी बचे तीन में से दो मैच जीतने ही होंगे । ऐसे में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ माइंड गेम शुरू कर दिया है । उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि अगर दर्शन वॉर्नर और स्मिथ के खिलाफ हुटिंग करेंगे या गालियां देंगे तो वह विराट कोहली की तरह उन्हें ऐसा करने से नहीं रोकेंगे ।

बता दें कि मै चे से इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने ऐसा बयान दिया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया । इयोन मॉर्गन ने गेंद से छेड़छाड़ के मामले में एक साल के बैन से वापस लौटे स्मिथ और वॉर्नर पर तंज कसते हुए दर्शकों को एक संदेश भी दे डाला है । इयोन मॉर्गन ने कहा, सिर्फ इसलिए कि दो खिलाड़ियों को सजा दी गई, उन्होंने सजा पूरी की और खेलने वापस लौटे, इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें क्रिकेट समुदाय में सीधे स्वीकार कर लिया जाए. इसमें समय लगेगा।

उन्होंने कहा- अगर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान अंग्रेज दर्शक स्मिथ और वॉर्नर की हूटिंग करते हैं या गालियां देते हैं तो वह उन्हें नहीं रोकेंगे। मॉर्गन ने कहा, दर्शक काफी पैसा देते हैं । वे जो चाहे वह कर सकते हैं । आपको नहीं पता कि फैंस कैसी प्रतिक्रिया देंगे । दो लोगों को सजा मिली, उन्‍होंने सजा झेली और अब खेल में वापस आए हैं इसका मतलब यह नहीं कि उन्‍हें आसानी से अपना लिया जाएगा ।


इसी क्रम में इंग्लैंड के कप्तान ने कहा - मैं किसी तरह की उम्मीद नहीं कर रहा ।  मुझे लगता है देशभर में अलग-अलग जगह के प्रशंसकों और समर्थकों की प्रतिक्रिया अलग होती है, दुनियाभर में ऐसा होता है ।  इसलिए देखते हैं क्या होता है ।

 

Todays Beets: