Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भारत-पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक क्रिकेट मैच के वो 5 मिनट, जिसमें पाक के दिग्गज गेंदबाज स्टंप पर सीधी गेंद तक नहीं मार सके...देखे वीडियो

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भारत-पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक क्रिकेट मैच के वो 5 मिनट, जिसमें पाक के दिग्गज गेंदबाज स्टंप पर सीधी गेंद तक नहीं मार सके...देखे वीडियो

नई दिल्ली । अमूमन भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मैंच ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली एशेज श्रृंखला से भी ज्यादा रहस्य-रोमांच से भरे होते हैं। ऐसा ही एक मैच भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में दर्शकों के लिए रोमांच से भरपूर रहा है, जब मैच टाई होने पर दोनों टीमों को मैच जीतने के लिए एक नया लक्ष्य मिला। दोनों और के पांच-पांच गेंदबाजों को चुना गया और उन्हें बिना बल्लेबाज के खड़े होते हुए सीधे विकेट पर गेंद मारने का लक्ष्य दिया गया था। इस ऐतिहासिक मैच में भारत के स्पिन गेंदबाजों ने वो कर दिखाया, जो उस समय पाकिस्तान के तूफानी गेंदबाज नहीं कर सके। आखिर क्या हुआ था क्या याद है आपको....अगर नहीं तो चलिए हम बताते हैं....

असल में मैच टाई होने पर दोनों और के पांच-पांच गेंदबाज चुने गए थे। भारत ने अपनी ओर से विरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, रोबिन उथप्पा, इरफान पठान और श्रीसंत को चुना था, जबकि पाकिस्तान ने अपनी ओर से शाहिद आफरीदी, उमर गुल, यासिर, मो. आसिफ, मो, सोहेल जैसे गेंदबाजों को चुना। तनाव भरे इस माहौल में सबसे पहले भारत की ओर से गेंद फेंकी जानी थी, ऐसे में कप्तान ने गेंद थमाई वीरेंद्र सहवाग को। सहवाग गेंद फेंकने से पहले काफी सहज नजर आ रहे थे और उन्होंने अपनी गेंद को सीधे स्टंप पर मार, भारत को 1-0 से बढ़त दिला थी।

इसके बाद पाकिस्तान की ओर से आए यासिर, पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ही हड़बड़ाहट उनके चेहरे पर नजर आ रही थी और उन्होंने अपनी गेंद को स्टंप के पीछे फेंक दिया, जिससे भारत को 1 अंक की बढ़त मिल गई। इसके बाद भारत की ओर से आए भज्जी उर्फ हरभजन सिंह। उन्होंने भी अपनी गेंद को सीधे स्टंप पर मारा और उसके बाद पाकिस्तानी टीम को जीभ चढ़ाते नजर आए। इसके साथ ही भारत 2-0 की बढ़त ले चुका था, पाकिस्तान तनाव में था और उसके गेंदबाज हड़बड़ाहट में। पाकिस्तान के तरह से दूसरे गेंजबाद आए, उमर गुल। स्विंग के बादशाह कहे जाने वाले उमर गुल ने गेंद तो स्टंप से काफी दूर फेंक दी, ऐसे में भारत को अब 2 अंको की बढ़त मिल चुकी थी। 

पूरा स्टेडियम इंडिया-इंडिया के नारों और तिरंगे से भरा नजर आ रहा था। अब भारत की ओर से आए रोबिन उथप्पा। उथप्पा ने भी अपनी गेंद को सीधे स्टंप पर मारा ओर अपनी टोपी उतारकर झुकते हुए वहां मौजूद दर्शकों का अभिभावन स्वीकार किया। भारत 3-0 की अजेय बढ़त की ओर बढ़ चुका था, बस दरकार थी, शेष तीन पाकिस्तान गेंदबाजों में से एक के गेंद स्टंप पर नहीं मारने की। यह मौका देने में भी पाकिस्तान ने देरी नहीं की। पाकिस्तान की ओर से अगले गेंदबाज आए शाहिद आफरीदी। तनाव में नजर आ रहे आफरीदी ने एक लैग स्पिन गेंद फेंकी लेकिन सीथी निकल गई और भारतीय टीम इस मैच को जीत गई। 


देखिए यह वीडियो.....

 

Todays Beets: