Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आईसीसी ने डीआरएस को लेकर लिया बड़ा फैसला, अंपायर्स काॅल पर बर्बाद नहीं होगा रिव्यू

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आईसीसी ने डीआरएस को लेकर लिया बड़ा फैसला, अंपायर्स काॅल पर बर्बाद नहीं होगा रिव्यू

नई दिल्ली। क्रिकेट प्रमियों और खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। आईसीसी की क्रिकेट कमेटी की वार्षिक बैठक लंदन में टीम इंडिया के हेड कोच अनिल कुम्बले की अगुआई में हुई। जिसमें इस बात पर खासा जोर दिया गया कि अब सभी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में भी डीआरएस का उपयोग किया जाना चाहिए।  इसके अलावा फील्ड में मौजूद अंपायर को खिलाड़ियों के गलत व्यवहार करने पर उन्हें तुरंत मैदान से बाहर भेजने का अधिकार भी मिलना चाहिए।

रिव्यू बर्बाद नहीं होगा

गौरतलब है कि कमेटी की वार्षिक बैठक में इन सारी बातों पर कमेटी में शामिल सभी लोगों की सहमति बनी। इसके अलावा कुछ ऐसे प्रस्ताव भी दिए गए जिससे क्रिकेट में और सुधार देखने को मिलेगा। इस बैठक में बड़ी बात यह कही गई कि अब अंपायर्स कॉल पर रिव्यू बर्बाद नहीं होगा।

 टेस्ट में रिव्यू दोबारा नहीं मिलेंगे

कमेटी की तरफ से एक और प्रस्ताव दिया गया, जिसमे अगर कोई टीम अंपायर के फैसले को रिव्यु करती है और वो अंपायर काल होती है, तो उस टीम का रिव्यू खराब नहीं होगा। यहां एक बात और है कि अंपायर्स काॅल पर रिव्यू खत्म नहीं होने के फैसले को अपना लिया जाता है तो टेस्ट क्रिकेट में 80 ओवर के बाद रिव्यू दोबारा नहीं मिलेंगे।

गलत व्यवहार पर भेजा जाएगा बाहर

इस कमेटी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1 अक्टूबर 2017 से लागू होने वाले नए क्रिकेट नियमों पर भी चर्चा की है, जिसमे अंपायर को दिए जाने वाले अधिकार भी शामिल हैं। यदि कोई खिलाड़ी मैदान पर गलत व्यवहार करता है या लड़ाई करता है तो वे खिलाड़ी को मैदान से मैच के दौरान बाहर भेज सकते हैं। इसके अलावा बाकी की सजा आईसीसी के रुल के हिसाब से ही दी जाएगी।


बल्लों के आकार पर भी नियंत्रण

आईसीसी की तरह से एक दूसरा बदलाव जो इस बार किया गया है, वह है बल्ले की मोटाई और उसके किनारों को नियंत्रण में लाने की, इसके अलावा यदि कोई बल्लेबाज रन लेते समय यदि बल्ले को क्रीज में लाइन के ऊपर भी है तो उसे आउट नहीं दिया जाएगा।

नो बॉल होने पर तीसरा अंपायर भी बता सकता है

मैच के दौरान अगर कोई गेंदबाज नो बॉल फेंकता है, तो फील्ड अंपायर के अलावा थर्ड अंपायर को भी ये अधिकार मिलेगा जिसमें वो रिप्ले देखने के बाद उस गेंद को नो बॉल दे सकता है।

एमसीसी के कई नियम शामिल किए

इस कमेटी का प्रतिनिधित्व कर रहे कुंबले ने कहा कि, हमने एमसीसी के द्वारा लागू किए गए नए नियम भी अपनी इन सिफारिशों में जोड़ा है जिसमें बल्ले के साइज को नियंत्रण में करना शामिल है ताकि गेंद और बल्ले के बीच एक बैलेंस बना रहे।   

icc   cricket   mcc   empire   review   right to empire   size of bat   review in test      

Todays Beets: