Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच देखने का बन सकता है मौका, बांग्लादेश में भिड़ सकती हैं दोनों टीमें

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच देखने का बन सकता है मौका, बांग्लादेश में भिड़ सकती हैं दोनों टीमें

नई दिल्ली।

क्रिकेट प्रेमियों को जल्द ही एक खुशखबरी मिलने वाली है। जी हां, भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम मैच खेलते नजर आएंगे। दोनों देशों को एक दूसरे से मैच खेलने के लिए बांग्लादेश जाना पड़ेगा। बांग्लादेश में 15 से 26 मार्च के बीच होने वाले इमर्जिंग कप में ये टीमें भिड़ेंगी आपको बता दें कि इमर्जिंग कप का आयोजन एशियन क्रिकेट काउंसिल करवाता है। इस मैच को लेकर बीसीसीआई ने भी भारतीय टीम को इसकी इजाजत दे दी है। इस टूर्नामेंट में एशिया की अन्य टीमें भी हिस्सा लेंगी। 

23 साल से ज्यादा उम्र के 4 खिलाड़ी होंगे

गौरतलब है कि बीसीसीआई के अधिकारी का कहना है कि यह कोई द्विपक्षीय मैच नहीं है और इसका आयोजन भारत में भी नहीं हो रहा है। ऐसे में पकिस्तान के साथ खेलने में कोई हर्ज नहीं है। आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच रिश्ते ठीक नहीं होने के चलते बीसीसीआई ने पाकिस्तान के साथ कोई भी मैच खेलने से मना कर दिया है। चैंपियन्स ट्राॅफी के पहले दोनों देशों के खिलाड़ी आमने-सामने हो सकते हैं। पिछली बार बांग्लादेश में होने वाले टूर्नामेंट में 23 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों ने भाग लिया था लेकिन इस बार नियमों में कुछ बदलाव किया गया है। इस टूर्नामेंट में सभी देशों की तरफ से 23 साल से ज्यादा उम्र के 4 खिलाड़ी खेल सकते हैं। 


अंडर 19 टीम के खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

इमर्जिंग कप का कार्यक्रम इस प्रकार से रखा गया है कि हर टीम एक दूसरे के साथ कम से कम एक मैच तो खेलेगी ही। यहां बता दें कि इमर्जिंग कप 2013 में बांग्लादेश में खेला गया था। बांग्लादेश में जब यह मैच खेला जाएगा तब भारतीय सीनियर टीम आॅस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैच खेल रही होगी। वैसे भारत की अंडर -19 टीम भी पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में उम्मीद यही है कि चयनकर्ता इसी टीम के खिलाड़ी को ज्यादा मौका देंगे।

रोमांचक मैचों का मजा ले सकेंगे दर्शक

इमर्जिंग कप भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, यूएई, नेपाल और हांगकांग की टीमें हिस्सा ले रही हैं। दर्शकों को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट के मैच का बेसब्री से इंतजार रहेगा।   

Todays Beets: