Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एक बार फिर फेल हुई भारतीय बल्लेबाजी, दूसरा टेस्ट 135 रनों से हारा भारत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एक बार फिर फेल हुई भारतीय बल्लेबाजी, दूसरा टेस्ट 135 रनों से हारा भारत

नई दिल्ली। भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना दूसरा टेस्ट भी हार गया। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अंतिम दिन भोजनावकाश से पहले ही भारत के सभी खिलाड़ियों को पवैलियन वापस भेज दिया। अंतिम साझेदारी रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के बीच रही लेकिन अपना पहला मैच खेल रहे तेज गंेदबाज लुंगी एनगिडी ने भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी। बता दें कि एनगिडी ने अपने 11 ओवर में भारत के 6 खिलाड़ियों को वापस पवैलियन भेज दिया और दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा टेस्ट मैच 135 रनों से जीत लिया। यहां गौर करने वाली बात है कि भारत को जीत के लिए 287 रन बनाने थे लेकिन पूरी टीम सिर्फ 151 रन बनाकर आउट हो गई।

रोहित ने किया निराश

गौरतलब है कि भारत पहला टेस्ट मैच भी हार चुकी है। अब भारत अगर यह मैच हारकर टेस्ट सीरीज हार गया।  रोहित शर्मा के क्रीज पर मौजूद होने की वजह से थोडी उम्मीद बंधी थी लेकिन उनके आउट होते ही भारत की हार निश्चित हो गई। दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज रहे अपना पहला ही मैच खेल रहे एनगिडी जिसने 11 ओवर में भारत के 5 विकेट लिए। बता दें कि एनगिडी ने अपना 5वां शिकार मोहम्मद शमी को बनाया।


गौरतलब है कि इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 335 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय पारी 307 रन पर समाप्त हुई थी। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 258 रन बनाए थे। पहली पारी के आधार पर फाफ डुप्लेसिस की टीम को मिली 28 रन की बढ़त को शामिल करने के बाद मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए 287 रन का लक्ष्य मिला था।

 

 

Todays Beets: