Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE भारत-न्यूजीलैंड वनडे , कोहली के 'शेरों ' के आगे न्यूजीलैंड भी ढेर , 157 रन पर ऑलआउट, भारत 8 विकेट से जीता

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE भारत-न्यूजीलैंड वनडे , कोहली के

नई दिल्ली । विराट कोहली के 'शेरों' ने हाल में ऑस्ट्रेलिया का शिकार करने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में मेजबान टीम को भी अपना शिकार बना डाला है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजलैंड मात्र 38 ओवरों तक ही भारतीय गेंदबाजों का सामना कर सकी और 157 रनों पर ढेर हो गई है। भारत के तेज गेंदबाजों के साथ भी स्पिन गेंदबाजों के आगे न्यूजीलैंड के कप्तना के अलावा किसी की एक न चली। कप्तना विलियमसन ही मात्र 64 रन बनाकर अपनी टीम को सौ रनो के आंकड़े पार ले जा सके। वहीं भारत ने टारगेट का पीछा करते हुए अपना पहला विकेट जल्दी गिरा दिया था लेकिन बाद में शिखर धवन और कोहली की उम्दा पारी की बदौलत भारत ने 8 विकेट से पहला वन डे मुकाबला जीत लिया।

 


बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की सलामी जोड़ी भारतीय स्विंग गेंदबाज मोहम्मद शामी की गेंदों को समझ नहीं पाए और गुप्टिल समेत मुनरो दोनों ही शामी की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद शामी ने सेंटनर को पगबधा आउट किया। वहीं चहल और कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को अपने ही मैदान पर जमने का मौका नहीं दिया। एक-एक करके मेजबान टीम अपने विकेट गंवाती रही। कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके तो चहल ने 2 बल्लेबाजों को पॉवेलियन का रास्ता दिखाया। एक विेकेट जाधव को भी मिला। 

भारत की ओर से शिखर धवन ने नाबाद 75 रन बनाए जबकि कोहली 45 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले रोहित शर्मा 11 रन बनाकर स्लिप में आउट हुई। अंत में रायडू ने 13 रनों का योगदार अपनी टीम के लिए दिया। बहरहाल, इस पहले एक दिवसीय मुकाबले में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है। 

Todays Beets: