Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पुजारा-रहाणें की शतकीय पारी से भारत का स्कोर 344/3

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पुजारा-रहाणें की शतकीय पारी से भारत का स्कोर 344/3

कोलंबो । भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार से कोलंबो के सिन्हालैसे स्पोर्ट्स क्रिकेक ग्राऊंड पर शुरू हुआ। मैच का पहला दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा। अर्जुन पुरस्कार के लिए अपने नाम की घोषणा होते ही चेतेश्वर पुजारा ने 225 गेंदों में 128 रनों की नाबाद पारी खेल डाली। वहीं रहाणें ने भी 168 गेंदों पर 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेल टीम इंडिया का स्कोर पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट नुकसान पर 344 रन तक पहुंचा दिया। श्रीलंका की गेंदबाजी दूसरे मैच में भी काफी सामन्य रही। श्रीलंका के लिए हैराथ और परेरा ने एक -एक विकेट लिया, जबकि अर्द्धशतक लगाने वाले केएल राहुल रन आउट हो गए। 

टीम में किया बदलाव

पहले मैच में श्रीलंका को बड़े अंतर से हराने के बाद गुरुवार सुबह भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करने के लिए कोलंबो के ग्राउंड पर पहुंची। भारत ने पहले टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस बार भारतीय टीम में कुछ बदलाव भी किए गए थे। इस बार अभिनव मुकुंद की जगह केएल राहुल को टीम में जगह दी गई थी। 

सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी


भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और केएल राहुल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। शिखर धवन ने वन डे की तर्ज पर 37 गेंदों में एक छक्के और 5 चौकों की मदद से 35 रनों की पारी खेली। वह परेरा की गेंद पर पगबधा आउट हुए। वहीं अर्द्धशतकीय पारी खेलने के बाद राहुल 57 रनों के स्कोर पर रन आउट हो गए। 

दो झटकों के बाद पुजारा ने टीम को संभाला

शिखर धवन के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे चेतेश्वर पुजारा ने मानों पिछले मैच से आगे खेलना शुरू किया हो। उन्होंने मैदान पर उतरने के साथ ही चारों और शानदार शॉट लगाना शुरू कर दिया। हालांकि इस बीच टीम इंडिया को एक और झटका लगा और कप्तान विराट कोहली दो चौकों की मदद से 13 रन बनाकर हैराथ की गेंद पर मैथ्यूज को केंच थमा बैठे। 

रहाणे ने दिया मिस्टर भरोसेमंद का पूरा साथ

133 रनों के स्कोर पर एक समय भारत के तीन विकेट हो गए थे, जिसके बाद टीम को एक मजबूत साझेदारी की दरकार थी। ऐसे में आए रहाणें ने पुजारा का भरपूर साथ दिया और दोनों ने 200 रनों की साझेदारी की। दोनों ही खिलाड़ियों ने ग्राउड के चारों और शानदार शॉट खेले। पहले दिन का खेल खत्म होने तक पुजारा 128 रन पर तो रहाणें 103 रन पर क्रीज पर डटे हुए थे। 

Todays Beets: