Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जब फ्लाइट में भिड़ गए भारत-न्यूजीलैंड टीम के दो गेंदबाज, जानिए क्या है माजरा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जब फ्लाइट में भिड़ गए भारत-न्यूजीलैंड टीम के दो गेंदबाज, जानिए क्या है माजरा

नई दिल्ली । भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच के बाद भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी आपस में 'भिड़' गए थे। टी-20 सीरीज के अंतिम और निर्णायक मैच में 'लड़ाई' मैदान पर नहीं बल्कि फ्लाइट में हुई। ये 'लड़ाई' फ्लाइट में भारत-न्यूजीलैंड के दो स्पिन गेंदबाजों के बीच हुई, जिसमें हाथों का इस्तेमाल तो हुआ लेकिन दूसरे अंदाज में। भिड़ंत भी मैदान पर नहीं बल्कि एक टेबल पर हुई, जिसपर शतरंत की बिसात बिछी थी। ...जी हां, फ्लाइट में ये भिड़ंत हुई भारतीय स्पिनर और भारत में शतरंत के नेशनल खिलाड़ी रह चुके यजुवेंद्र चहल और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ईश सोढ़ी के बीच। हालांकि इस चुनौती में भी चहल ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ी को 2-0 से मात दे डाली। 

 

असल में यह पूरा मामला राजकोट में खेले गए दूसरे टी-20 के बाद का है। दोनों टीमें तीसरा टी-20 खेलने तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना हो रही थीं। फ्लाइट में भारत और कीवी खिलाड़ी एक साथ बैठे थे। भारतीय स्‍पिनर यजुवेंद्र चहल और कीवी स्‍पिनर ईश सोढ़ी अगल-बगल बैठे थे।

बातों-बातों में सोढ़ी ने चहल को चेस खेलने का चैलेंज दे दिया। बस फिर क्‍या था तुरंत ही चेस मंगवाया गया और दोनों खिलाड़ी बैठ गए आमने-सामने। दोनों के बीच दो गेम हुए और दोनों ही बार जीत भारत के खाते में आई। चहल ने सोढ़ी को बड़ी आसानी से हरा दिया।


बता दें, चहल जूनियर चेस चैम्पियन रह चुके हैं। चहल अंडर-12 वर्ग में नेशनल चैंपियन रह चुके हैं। उन्होंने कोझिकोड में ‍एशियन यूथ चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था और यूनान में वर्ल्ड यूथ शतरंज चैंपियनशिप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

 

लेकिन पैसों की तंगी के कारण चहल को चेस छोड़ना पड़ा। उस वक्त हर साल चहल को 50 लाख रुपयों की जरूरत थी। लेकिन कोई स्पॉन्सर न मिलने के कारण उन्होंने चेस छोड़ क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। शतरंज छोड़ने के बावजूद उसमें महारत अभी भी रखते हैं। 

Todays Beets: