Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

INDIA VS NEW ZEALAND LIVE - कोहली के ढेर हुए 'शेरों ' का पलटवार , भारत ने सीरीज 4-1 से जीती

अंग्वाल न्यूज डेस्क
INDIA VS NEW ZEALAND LIVE - कोहली के ढेर हुए

नई दिल्ली । भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही पांच मैचों की एक दिवसीय सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को वेलिंगटन में खेला गया। भारत ने पांचवा वनडे 35 रनों से जीतने के साथ ही सीरीज  पर 4-1 से कब्जा कर लिया । पांचवे वन डे में भी एक बार फिर न्यूजीलैंड पूरे ओवर नहीं खेल पाई। रायडू को उनक शानदार पारी के लिए अंतिम वन डे में मैन ऑफ दे मैच चुना गया , जबकि पूरी सीरीज में शानदारा गेंदबाजी करने के लिए शामी को मैन ऑफ स सीरीज चुना गया। अब भारत न्यूजीलैंड के साथ तीन वन डे मैच खेलेगी।

भारत ने टॉस जीतने के साथ ही पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। लेकिन पिछले वन डे की तरह इस मैच में भी भारत के सलामी बल्लेबाज ढेर हो गए। भारत के शुरुआती 4 विकेट जल्दी आउट हो गए, जिसके बाद रायडू और विजय शंकर ने पारी को संभाला टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस अंतिम वनडे मैच में फिर से असफल साबित हुए, उन्हें हेनरी ने महज 2 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। वहीं एक बार फिर से शिखर बोल्ट का शिकार बने। इसके बाद शुभमन गिल भी हेनरी का शिकार बन गए। इसके बाद बोल्ट ने मिस्टर कूल धोनी को भी बोल्ड कर दिया। इसके बाद रायडू -शंकर ने पारी को संभाला और बाद में हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को 252 रनों के सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया।

अंतिम वनडे में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिर फेल हुए, लेकिन मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने टीम को आगे बढ़ाना जारी रखा। लेकिन लक्ष्य से 35 रन पीछे रहते टीम ऑल आउट हो गई।

बता दें कि पिछले मैच में बल्लेबाजों के भरभराकर गिरने के बाद टीम मैच हार गई थी, जिसके चलते इस बार टीम इंडिया में तीन खिलाड़ियों में बदलाव किया है। एक बार फिर से मिस्टर कूल महेंद्र सिंह धोनी की टीम में वापसी हुई है। इसके साथ ही मोहम्मद शामी और विजय शंकर को अंतिम एकादश में जगह मिली है। जबकि न्यूजीलैंड ने मार्टिन गप्टिल की जगह मार्लिन मुनरो को टीम में जगह दी है। 


 

इससे पहले टॉस जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि पिछले मैच में हमने कई गलतियां की। हमारी टीम इस सीरीज में स्विंग के साथ नहीं खेली थी और पिछले मैच में इसी को हमारे बल्लेबाज संभाल नहीं पाए। हर मुकाबला पिछले से बिल्कुल अलग होता है। हम पहले बल्लेबाजी करते हुए कोई टारगेट अभी बता तो नहीं सकते लेकिन मुझे विश्वास है कि इस बार मैदान में हमारी टीम मेजबान टीम को एक कड़ा मुकाबला देगी।

बहरहाल बता दें कि इस मैच से पहले भारत सीरीज को 3-1 से सीरीज को जीत चुकी है। वनडे के बाद अब 8 फरवरी से टीम इंडिया तीन टी-20 मुकाबले भी न्यूजीलैंड से खेलेगी। 

Todays Beets: