Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

IND VS NZ LIVE - विराट के 'शेर' , कोहली बिन 'ढेर' , टीम इंडिया 92 रन पर ऑलआउट, न्यूजीलैंड 8 विकेट से जीती

अंग्वाल न्यूज डेस्क
IND VS NZ LIVE - विराट के

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थितचि में गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथा वन डे मैच खेल रही है। लेकिन विराट की अनुपस्थिति में उनके शेर ढेर हो गए हैं। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 92 बनाए और पूरी टीम ऑल आउट हो गए। भारत के सलामी बल्लेबाजों ने आज निराश किया और कई दो दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाए। वहीं मेजबान टीम ने मात्र दो विकेट खोकर इस सीरीज में अपना पहला मैच जीता, अब अंतिम वनडे इस मैदान पर 3 फरवरी को खेला जाएगा। 

बता दें कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड गेंदबाजों के आगे करीब 30 ओवर ही  मैदान पर टिक पाई । भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल की बल्लेबाजी के चलते टीम इतने ओवर भी विकेट पर टिक पाई। पिछले कुछ मैचों में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित नहीं करने वाली न्यूजीलैंड टीम ने बड़ा पलटवार किया है। न्यूजीलैंड की ओर से बोल्ट ने 5 विकेट लिए। 

भारत ने एक समय 16वें ओवर तक महज 40 रन बनाकर अपने 7 बल्लेबाजों को खो दिया थे।  इस मैच में विराट कोहली की जगह आज टीम में अंडर 19 विश्वकप के मैन ऑफ द सीरीज रहे शुभमन गिल को जगह दी, लेकिन वह भी दहाई के आंकड़े को नहीं छू पाए। इस तरह 5 मैचों को सीरीज में 3-0 से बढ़त बनाए हुए भारतीय टीम इस मैच में हार के करीब पहुंच गई है।


बता दें कि कप्तान विराट कोहली को इस सीरीज में आगे आराम दिया गया है। विराट की अनुपस्थिति में उतरी टीम इंडिया बुरी तरह से ढेर हो गई। न्यूजीलैंड ने आज टॉस जीतने के बाद भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। काफी समय बाद मैदान पर स्विंग नजर आया। पहली बार मेजबान टीम के गेंदबाजों में कसावट नजर आई, जिसके चलते सलामी बल्लेबाज शिखऱ धवन (13) और रोहित शर्मा 7 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए। 

उसके बाद अपने करियर का पहला वन डे मैच खेलने उतरे शुभमन गिल ने अपने अंतरराष्ट्रीय स्कोर को चौके के साथ शुरू किया, लेकिन वह भी बोल्ड का शिकार हो गए। इससे पहले शिखर ने जबकि रोहित ने रन बनाए। अंबाती रायडू और कार्तिक बिना खाता खोले आउट हो गए। जबकि जाधव मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं। वहीं भुवनेश्वर भी 1 रन ही बना पाए।

इस समय क्रीज पर हार्दिंक पांड्या और कुलदीप यादव डटे हुए हैं।

Todays Beets: