Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमिफाइनल में हारे भारतीय मुक्केबाज गौरव बिधुड़ी, कांस्य पदक मिला

अंग्वाल न्यूज डेस्क
विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमिफाइनल में हारे भारतीय मुक्केबाज गौरव बिधुड़ी, कांस्य पदक मिला

नई दिल्ली । विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत को एक ओर झटका लगा है। भारत के युवा मुक्केबाज गौरव बिधुड़ी गुरुवार पुरुषों के 56 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गए हैं। गौरव को अमेरिका के ड्यूक रेगन ने 5-0 से मात दी। हालांकि गौरव ने मंगलवार को इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। बहरहाल अब भारत और गौरव को इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ेगा। अगर गौरव जीतकर फाइनल में पहुंच जाते तो यह कारमाना करने वाले वह पहले भारतीय होते।

ये भी पढ़ें - क्रिकेटर अंबाती रायडू का अधेड़ से हाथापाई वाला वीडियो हुआ वायरल...देखिए कैसे हुए लड़ाई

मेरी सारी कमी जानता था ड्यूक

मैच के बाद गौरव ने कहा कि ड्यूक के कोच कभी मेरे कोच हुआ करते थे, वह मेरी हर अच्छाई और बुराई को जानते थे। इस सब के बारे में उन्होंने ड्यूक को भी बताया होगा। मैच के लिए मैंने काफी अच्छी तैयारी की थी लेकिन मैच के वक्त ड्यूक ने अपना पूरा खेल ही बदल दिया, जिसे मैं समझ ही नहीं पाया। वह खुद अटैक नहीं कर रहा था बल्कि मेरे अटैक किए जाने का इंतजार कर रहा था। हां मैं यह जानता हूं कि यह मेरा सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं था। मुझे अफसोस है कि मैं फाइनल तक नहीं पहुंच पाया। 


ये भी पढ़ें - world wrestling championship : साक्षी और विनेश फौगाट पहले दौर में हुई बाहर, भारत को बड़ा झटका

पदक जीतने वाले चौथे भारतीय मुक्केबाज

बता दें कि 24 वर्षीय गौरव अगर इस प्रतियोगिता में सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में प्रवेश करते तो वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय होते। बहरहाल, 24 वर्षीय गौरव इस चैंपियनशिप में पहली बार उतरे थे और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं इस प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले वह मात्र चौथे भारतीय मुक्केबाज हैं। इससे पहले विजेंदर सिंह, विकास, कृष्णा और शिव थापा ही विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पदक जीतने में कामयाब हो पाए हैं। विजेंदर पहले ऐसे भारतीय थे जिन्होंने इस प्रतियोगिता में कोई पदक जीता था।

ये भी पढ़ें - शूटिंग रेंज में ततैयों ने मचाया आंतक, महिला निशानेबाज हुई घायल

Todays Beets: