Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

IPL 12 संस्करण - ऋषभ पंत के मुंह से निकले बोल पर गहराया विवाद , ललित मोदी बोले - ये तो मैच फिक्सिंग है

अंग्वाल न्यूज डेस्क
IPL 12 संस्करण - ऋषभ पंत के मुंह से निकले बोल पर गहराया विवाद , ललित मोदी बोले - ये तो मैच फिक्सिंग है

नई दिल्ली । आईपीएल का 12वां संस्करण अपने 10वें मैच को लेकर विवादों में घिरता नजर आ रहा है। असल में मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के विकेट कीपर ऋषभ पंत के मुंह से निकले कुछ बोल, स्टंप माइक ने कैच कर लिए, जिसके बाद अब आईपीएल में फिर से सट्टेबाजी के आरोप लगाए जा रहे हैं। आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने एक ट्वीट कर फिक्सिंग का अंदेशा जताया है। उन्होंने डीसी के विकेटकीपर ऋषभ पंत का एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें पंत बॉल फेंके जाने से पहले ही कहते सुनाई दे रहे हैं कि ये तो वैसे भी चौका है। इसके बाद अगली ही गेंद पर चौका लगता है।

बता दें कि आईपीएल के मौजूदा सीजन का 10वां मैच सट्टेबाजी के आरोपों में घिर गया है। 30 मार्च को DC और KKR के बीच फिरोजशाह कोटला मैदान पर मैच खेला गया। यह मैच सुपर ओवर तक पहुंचा, जिसमें आखिरकार दिल्ली ने बाजी मार ली ।

 


इससे इतर , इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के विकेट कीपर ऋषभ पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें पंत को कहते हुए सुना जा रहा है- 'ये तो वैसे भी चौका है.' पंत की यह बात स्टंप माइक में उस समय कैद हुई, जब चौथा ओवर चल रहा था। इस दौरान केकेआर के रॉबी उथप्पा बल्लेबाजी कर रहे थे, जबकि संदीप लामिछाने गेंदबाजी। पंत के बयान के बाद अगली ही गेंद पर उथप्पा ने चौका जड़ दिया। इसके बाद सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल हो गया। कहा जा रहा है कि इस मैच में सट्टेबाजी हुई। पंत को पहले से पता था कि अगली गेंद पर चौका लगेगा।

हालांकि बीसीसीआई ने इस पूरे मामले को खारिज कर दिया. उसने कहा कि ये सब गलत है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, 'पंत ने अपने इस वाक्य (ये तो वैसे भी चौका है) से पहले क्या कहा उसे किसी ने नहीं सुना. दरअसल, वो कप्तान श्रेयस अय्यर से ऑफ साइड पर फील्डर बढ़ाने की बात कह रहे थे, ताकि चौका बचाया जा सके।'

 

 

 

 

Todays Beets: