Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवाना होने से पहले विराट का बड़ा बयान -धोनी-युवराज टीम के मुख्य स्तंभ, उन्हें सलाह नहीं दे सकता

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवाना होने से पहले विराट का बड़ा बयान -धोनी-युवराज टीम के मुख्य स्तंभ, उन्हें सलाह नहीं दे सकता

नई दिल्ली । भारतीय किक्रेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने चैंपियंस ट्राफी के लिए रवाना होने से पहले टीम के खिलाड़ियों के लिए कुछ ऐसे शब्द कह दिए कि सबकी नजरों में उनकी इज्जत और बढ़ गई। विराट कोहली ने उड़ाने भरने से पहले आयोजित पत्रकार वार्ता में टीम के सीनियर खिलाड़ियों के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा- मैं युवराज और धोनी को कोई सलाह नहीं दे सकता। उन दोनों के पास बहुत अनुभव है।  दोनों ही खिलाड़ी खुल कर खेल रहे हैं। दोनों का खुलकर खेलना टीम के लिए अच्छा है। वह हमारी टीम को दो स्तम्भ है। इस दौरान उन्होंने कहा कि टीम जीत की भूखी है, हमें पाकिस्तान से मैच का इंतजार है। 

परिस्थितियों में ढलना होगा

चैंपियंस ट्राफी के लिए बुधवार रात उड़ान भरने से पहले आयोजित प्रेस वार्ता में कोहली ने बड़े ही सधे हुए जवाब देते हुए अपनी टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में काफी मजबूत टीमें हैं, हमारी टीम भी अच्छी है लेकिन हमें जल्द ही उस परिस्थिति में ढालना होगा। विराट ने कहा- अभी हम ज्यादा नहीं सोच रहे हैं। वहां मजबूत टीमों के बीच मुकाबला होगा। यूं तो हमारी टीम युवा है लेकिन हम अच्छी फार्म में हैं। हम बस अपने खेल का आनंद लेंगे। 

मुझे गर्व-टीम की कमान संभाल रहा हूं

इस दौरान कोहली ने कहा- मैं टीम को जितना योगदान दे सकता हूं, हमेशा दूंगा, बाकी की चीज के बारे में नहीं सोच रहा। उन्होंने कहा- सभी टीमें चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के मकसद से वहां आएंगी, इसलिए सभी टीमें काफी तैयारी करके आएंगी। मुझे गर्व है कि मैं इस महत्वपूर्ण ट्रॉफी में  टीम की कमान संभाल रहा हूं।  

पाकिस्तान के सवाल पर नाराज

इस दौरान जब पाकिस्तान से मैच के बारे में पूछा गया तो विराट थोड़े नराज होते नजर आए। यूं तो उन्होंने उस सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया लेकिन बाद में कहा भारत पाकिस्तान मैच के बारे में ज्यादा बात करना गलत है. ऐसा नहीं है कि हम पहली बार पाकिस्तान से खेल रहे हैं। हर बार यही सवाल पूछा जाता है और हर बार वही जवाब मिलता है।

जानिए चैंपियंस ट्राफी का पूरा शेड्यूल

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में दुनिया की टॉप 8 टीमें हिस्सा लेती हैं। इन आठ टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा जाता है। भारत को इस बार बी गुप्र में जगह मिली है। 

ये हैं दोनों ग्रुप

ग्रुप ए – इंग्लैंड, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड

ग्रुप बी – भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका

क्या है मैच का समय और शेड्यूल

1 जून : इंग्लैंड-बांग्लादेश (ओवल, तीसरे पहर में 3 बजे)

2 जून : ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड (बर्मिंघम, तीसरे पहर में 3 बजे)


3 जून : श्रीलंका-दक्षिण अफ्रीका (ओवल, तीसरे पहर में 3 बजे)

4 जून : भारत-पाकिस्तान (एजबेस्टन, तीसरे पहर में 3 बजे)

5 जून : ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश (ओवल, शाम 6 बजे)

6 जून : इंग्लैंड-न्यूजीलैंड (कार्डिफ, तीसरे पहर में 3 बजे)

7 जून : पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका (एजबेस्टन, शाम 6 बजे)

8 जून : भारत-श्रीलंका (ओवल, तीसरे पहर में 3 बजे)

9 जून : न्यूजीलैंड-बांग्लादेश (कार्डिफ, तीसरे पहर में 3 बजे)

10 जून : इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया (एजबेस्टन, तीसरे पहर में 3 बजे)

11 जून : भारत-दक्षिण अफ्रीका (ओवल, तीसरे पहर में 3 बजे)

12 जून : श्रीलंका-पाकिस्तान (कार्डिफ, तीसरे पहर में 3 बजे)

14 जून : पहला सेमीफाइनल (कार्डिफ, तीसरे पहर में 3 बजे)

15 जून : दूसरा सेमीफाइनल (एजबेस्टन, तीसरे पहर में 3 बजे)

18 जून : फाइनल (ओवल, तीसरे पहर में 3 बजे)

 

Todays Beets: