Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मुंबई इंडियन बनी आईपीएल 10 की विजेता, पुणे को एक रन से हराकर जीता खिताब

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मुंबई इंडियन बनी आईपीएल 10 की विजेता,  पुणे को एक रन से हराकर जीता खिताब

हैदराबाद।

मुंबई इंडियंस आईपीएल के 10वें सीजन की विजेता बन गई है। मात्र एक रन से राइजिंग पुणे सुपर जायंट पर जीत हासिल कर मुंबई ने यह खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही मुंबई ने आईपीएल का खिताब तीन बार जीतने का रिकॉर्ड भी बनाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 8 विकेट खोकर 20 ओवर में 129 रन ही बनाए थे, इसके जवाब में पुणे 6 विकेट पर 128 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच मुंबई के खिलाड़ी कुणाल पांड्या को दिया गया। पांड्या ने नाबाद 47 रन बनाए थे। विजेता टीम को 15 करोड़ रुपये और उपविजेता को 10 करोड़ रुपये दिए गए।

मुंबई की तरफ से पुणे को पहला झटका जसप्रीत बुमराह ने दिया। उन्होंने राहुल त्रिपाठी को तीन रन पर एलबीडब्ल्यू किया। हालांकि लक्ष्य कम होने के कारण पुणे ने संभलकर खेलना शुरू किया, लेकिन अंतिम बॉल पर अपनी टीम को हार से नहीं बचा सकी। अंतिम तीन ओवर में पुणे को जीत के लिए 30 रन चाहिए थे, जबकि उसके पास 7 विकेट थे। लेकिन 18वें ओवर में मलिंगा ने केवल 7 रन दिए। 19वें ओवर में बुमराह ने 12 रन दिए और अब पुणे को अंतिम ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे। अंतिम ओवर मिशेल जॉनसन ने फेंका। पहली ही गेंद पर मनोज तिवारी ने चौका लगाया, लेकिन अगली गेंद पर जॉनसन ने तिवारी को चलता किया, उसकी अगली गेंद पर पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ भी आउट हो गए। अंतिम गेंद पर पुणे को जीत के लिए चार रन चाहिए थे, लेकिन डेनियल क्रिस्टिन 2 रन बनाकर आउट हो गए।

इनको मिला पुरस्कार

ऑरेंज कैप : डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)

पर्पल कैप : भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद)

मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर :  बेन स्टोक्स (राइजिंग पुणे सुपरजायंट)


मोस्ट सिक्सेस : ग्लेन मैक्सवेल (किंग्स इलेवन पंजाब)

मोस्ट स्टाइलिश प्लेयर : गौतम गंभीर (कोलकाता नाइटराइडर्स)

ब्यूटीफल शॉट ऑफ द टूर्नामेंट : युवराज सिंह (सनराइजर्स हैदराबाद)

फास्टेस्ट फिफ्टी अवॉर्ड : सुनील नरेन (कोलकाता नाइटराइडर्स)

बेस्ट कैच ऑफ द टूर्नामेंट : सुरेश रैना (गुजरात लॉयंस)

बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर : बेसिल थम्पी (गुजरात लॉयंस)

 

Todays Beets: