Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नागालैंड की महिला टीम 17 ओवर खेलकर महज 2 रन पर आॅलआउट, केरल ने 1 गेंद में जीता मैच

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नागालैंड की महिला टीम 17 ओवर खेलकर महज 2 रन पर आॅलआउट, केरल ने 1 गेंद में जीता मैच

नई दिल्ली। क्रिकेट को यूं ही अनिश्चितताओं का खेल नहीं कहा जाता है। इसका ताजा उदाहरण बीसीसीआई द्वारा कराए जा रहे अंडर -19 सुपरलीग मैच में देखने को मिला। यह मैच केरल के गुंटूर के जेकेसी कॉलेज मैदान पर नागालैंड और केरल की महिला टीम के बीच खेला गया। इस मैच के स्कोरकार्ड ने सबको हैरान कर दिया। बता दें कि इस मैच में नागालैंड की पूरी टीम 17 ओवर खेलकर महज 2 रन बनाकर आॅलआउट हो गई। 

17 ओवरों में महज 2 रन

गौरतलब है कि नागालैंड की एक मात्र खिलाड़ी ने 1 रन बनाया और 1 रन वाइड गेंद की वजह से आया। बाकी के सभी खिलाड़ी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। हैरान करने वाली बात यह रही कि नगालैंड ने ये 2 रन 17 ओवर की बल्लेबाजी में बनाए। 

ये भी पढ़ें - धर्मसंसद में बोले संघ प्रमुख, मंदिर वहीं और उसी पत्थ्र से बनेगा, गोरक्षकों को बेवजह बदनाम करन...


सबसे कम गेंदों में जीत का रिकाॅर्ड

वहीं केरल की टीम ने मात्र एक गेंद खेलकर ही यह मैच जीत लिया। बता दें कि केरल की टीम जब खेलने आई, तो पहली ही गेंद वाइड हो गई, उसके बाद अगली गेंद पर चौका जड़कर मैच जीत लिया। इस तरह से केरल टीम का स्कोर एक गेंद पर बिना विकेट गंवाए पांच रन रहा। केरल ने इस जीत के साथ सबसे कम गेंदों में जीत हासिल करने का रिकाॅर्ड बना दिया। यहां बता दें कि इससे पहले नेपाल की टीम ने म्यांमार के खिलाफ अगस्त 2006 में एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ट्रॉफी मुकाबले में दो गेंदों में मैच जीता था तब म्यांमार की टीम 10 रन पर सिमट गई थी।

 

Todays Beets: