Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भारतीय टीम को ओडिशा में ठहरने के लिए नहीं मिला होटल, टीम का दूसरा मैच 19 जनवरी को 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भारतीय टीम को ओडिशा में ठहरने के लिए नहीं मिला होटल, टीम का दूसरा मैच 19 जनवरी को 

भारत और इंग्लैंड के बीच एक दिवसीय मैचों की सीरीज शुरू हो चुकी है। पुणे में खेले गए इस सीरीज का पहला मैच भारत ने शानदार तरीके से जीता। अब दूसरा मैच 19 जनवरी को कटक में होना है लेकिन भारतीय टीम अभी तक पुणे में ही है। इसका कारण है कटक में मौजूद किसी भी होटल का खाली न होना। होटल में जगह न मिलने के कारण ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन की काफी आलोचना भी हो रही है। 

शादियों के चलते सभी होटल बुक

गौरतलब है कि पुणे में शानदार जीत के साथ आगाज करने वाली भारतीय टीम अपने दूसरे मैच के लिए कमर कस चुकी है। भारतीय टीम इसके लिए काफी मेहनत भी कर रही है लेकिन टीम प्रैक्टिस अपने मैच वेन्यू यानी कटक में नहीं बल्कि पुणे में ही कर रही है। कारण जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। आपको बता दें कि सीरीज का दूसरा मैच 19 जनवरी को कटक में होगा लेकिन वहां ठहरने के लिए किसी भी होटल में जगह खाली नहीं है। शादियों का सीजन होने के चलते सभी होटल पहले से ही बुक हैं।

ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन की आलोचना


ओडिशा में भारतीय टीम को ठहरने के लिए होटल न मिलने के चलते मैच के आयोजक ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन की काफी आलोचना झेलनी पड़ी है। हालांकि ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेट्री आशीर्वाद बेहेरा ने सफाई दी है कि होटलों के बुक होने में उनका कोई जोर नहीं चल सकता था। इसके बावजूद उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। उनका मानना है कि  पुणे ही तरह कटक का मैच भी हिट साबित होगा।

बुधवार को पहुंचेगी टीम

अब दोनों टीमें बुधवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे यहां पहुंचेगी। इसके बाद 4 बजे से वो अपनी प्रैक्टिस शुरू करेंगी। अब देखना से होगा कि यहां का मैच कितना रोमांचक होता है। 

Todays Beets: