Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कल से शुरू होने वाले मेलबर्न टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, मुरली और राहुल हुए बाहर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कल से शुरू होने वाले मेलबर्न टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, मुरली और राहुल हुए बाहर

नई दिल्ली। भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच बुधवार से शुरू होने वाला है। बीसीसीआई की ओर से प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी गई है। दोनों ही सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इन दोनों की जगह रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल को मौका दिया है। बता दें कि अभी सीरीज 1-1 की बराबरी है। उम्मीद की जा रही है कि पर्थ में हार के बाद टीम इंडिया जोरदार वापसी करेगी। 

गौरतलब है कि सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और केएल राहुल दोनों ही पिछली 4 पारियों में महज 49 और 48 रन ही बना पाए। लगातार खराब प्रदर्शन के चलते टीम मैनेजमेंट ने दोनों को बाहर का रास्ता दिखाते हुए रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल को मौका दिया है। इसके साथ ही आॅलराउंडर रवीन्द्र जडेजा को भी टीम में शामिल किया गया है। 

ये भी पढ़ें - भारत से छिन सकती है 2023 विश्वकप की मेजबानी, आईसीसी ने मांगे 160 करोड़ रुपये


यहां बता दें कि पिछले दिनों रवीन्द्र जडेजा की फिटनेस को लेकर मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि वे अनफिट हालत में ही आॅस्ट्रेलिया आए थे। इस बात को लेकर काफी हंगामा भी हुआ था। अब उन्हें उमेश यादव की जगह टीम में जगह दी गई है। उम्मीद की जा रही है कि टीम में डेब्यू करने वाले मयंक अग्रवाल हनुमा बिहारी के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। 

 

भारत- मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह

Todays Beets: