Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

वीरू के ट्वीट से भड़के पाकिस्तानी क्रिकेट राशिद लतीफ, अभद्र भाषा वाला वीडियो किया जारी, मनोज तिवारी ने दिया जवाब...देखें सभी वीडियो

अंग्वाल न्यूज डेस्क
वीरू के ट्वीट से भड़के पाकिस्तानी क्रिकेट राशिद लतीफ, अभद्र भाषा वाला वीडियो किया जारी, मनोज तिवारी ने दिया जवाब...देखें सभी वीडियो

नई दिल्ली । क्रिकेट के मैदान पर दिग्गजों द्वारा स्लेजिंग के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे, लेकिन मैदान के बाहर अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटरों का आपस में अभद्र भाषा में एक दूसरे को जवाब देने का किस्सा शायद ही आपने सुना हो। कुछ ऐसा ही हुआ है हाल में चैंपियंस ट्राफी में भारत-पाकिस्तान के मैच के बाद। इस दौरान मुल्तान के सुलतान के खिताब से नवाजे गए विरेंद्र सहवाग के एक ट्वीट से शुरू हुआ किस्सा सड़कछाप लोगों की भाषा में तब्दील हो गया। दोनों और से वीडियो बनाकर एक दूसरे को तीखी भाषा में जवाब दिए गए। भारतीय और पाकिस्तान के इन क्रिकटरों की इस भाषा को लेकर सोशल मीडिया में जमकर खिंचाई हो रही है। 

ये भी पढें - श्रीलंका से मैच हारने के बाद कोहली को पूर्व क्रिकेटर ने लगाई लताड़, कहा- मिस्टर कोहली, कहां थ...

चलिए बताते हैं पूरा किस्सा असल में 4 जून को इंग्लैंड में चल रही चैंपियंस ट्राफी में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा- पोते के बाद बेटे, कोई बात नहीं बेटे, अच्छी कोशिश की। भारत को बधाई। बाप, बाप होता है। 

अब सहवाग के इस ट्वीट से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ चिढ़ गए। उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक के साथ मिलकर एक वीडियो बनाया और इसमें वीरू पर हमला बोलते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जो कि एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे राशिद से उम्मीद नहीं की जा सकती थी। रशीद ने वीडियो बनाकर इसे सहवाग के नाम पर जारी किया। रशीद ने इस वीडियो में कहा- जब मैं क्रिकेट खेलता था जब सहवाग पैदा भी नहीं हुआ था और लिक्विड फॉर्म में था। इसके बाद उन्होंने वीरू को चिढ़ाने वाले अंदाज में कहा- याद नहीं तो चेन्नई टेस्ट याद कर लें। रशीद यहीं नहीं रुके वह बोले- सहवाग को मुंह की बवासीर हो गई है और अगर उन्हें इलाज कराना हो तो लाहौर आ जाएं। दिल्ली-लाहौर के बीच ज्यादा दूरी भी नहीं है। 

ये भी पढ़ें - अंग्रेजी नहीं समझ पाए पाकिस्तानी गेंदबाज ने साथी खिलाड़ी को बोला, 'तू ही जवाब दे दे'...लगे ठह...


लतीफ के इस वीडियो पर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ा गया। इस बीच भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी भी इस जुबानी जंग में कूद पड़े। उन्होंने इस दौरान लतीफ को अंग्रेजी न आने पर जमकर तलाड़ा। तिवारी ने कहा कि वह अपने और सहवाग के रिकॉर्ड चेक कर ले। अगर उन्हें समझ न आए तो किसी ट्रांसलेटर की मदद ले ले।

तिवारी यहीं नहीं रूके और उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने इस तरह के वीडियो डालना बंद नहीं किया तो उन्हें चप्पलों से मारा जाएगा। इतना ही नहीं तिवारी ने लतीफ को अपने वीडियो में आगे भी जमकर तलाड़ा। 

ये भी पढें - कोच मामले में नया मोड़, वेस्टइंडीज टूर तक कुंबले की संभालेंगे टीम इंडिया की जिम्मेदारी

Todays Beets: