Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दादा से शेन वॉर्न हारे शर्त, ऐसे करना पड़ेगा भुगतान

अंग्वाल संवाददाता
दादा से शेन वॉर्न हारे शर्त, ऐसे करना पड़ेगा भुगतान

लंदन।आस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन बॉलर शेन वॉर्न सौरभ गांगुली से शर्त हार गए हैं। दरअसल, शेन वॉर्न और दादा में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैड के मुकाबले के दौरान एक शर्त लगी थी।  शर्त यह थी कि अगर स्टीव स्मिथ की टीम ग्रुप मैच में अपने विरोधी टीम इंग्लैड से मैच हार जाती है तो शेन पूरा एक दिन इंग्लैड की जर्सी पहनेंगे। वहीं शेन का कहना था कि आस्ट्रेलिया और भारत चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खलेंगे, लेकिन दादाका कहना था कि ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा दमदार दावेदार टीम इंग्लैड है।

अब इस शर्त से इतर, ऑस्ट्रेलिया का सिक्का इंग्लैंड के सामने नहीं चला और वह मुकाबला हार गई। अब शर्त के मुताबिक वॉर्न को एक दिन तक इंग्लैड की जर्सी पहनकर रहना होगा। इस बात को खुद वॉर्न से अपने फैन्स को ट्विटर के जरिए बताया है। शेन अब इंग्लैड की जर्सी ढूंढ़ कर पहनेंगे। वॉर्न को शर्त का भुगतान करने में भी कोई आपत्ति नहीं है।

आपको बता दें कि दादा और शेन वार्न के बीच चैंपयिंस ट्रॉफी मुकाबलों के दौरान अच्छा दोस्ताना देखने को मिला है। दोनों को हर मैच में एक साथ बैठे देखा जा रहा है। पिछले दिनों वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने ट्विटर अकाउंट में सौरभ गांगूली और शेन वार्न के सोते हुए की एक फोटो शेयर की थी।


अगर बात शर्त की ही करें तो दादा और वीरेंद्र सहवाग के बीच भी क शर्त लगी है, लेकिन वह पूर होगी या नहीं इस पर संशय कामय है। असल में वीरू और दादा ने मैच की कॉमेंट्री के दौरान एक दूसरे पर थीमी गति से रन लेने के कटाक्ष मारे थे। हालांकि बाद में दादा ने आंकड़ों को पेश करते हुए साफ किया कि उनका रनिंग बिटवीन द विकेट वीरू से ज्यादा अच्छा रहा है।

इस दौरान दोनों के बीच 20 जून को एक 100 मीटर की दौड़ क शर्त लगी है। इन बातों को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर भी जमकर चर्चा हो रही है। अब 18 को चैंपियंस ट्राफी का फाइनल होने के बाद कौन 20 जून तक इंग्लैंड में रुकेगा, यह देखने वाली बात होगी।

Todays Beets: