Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आवेदन की तारीख से पहले ही आनन-फानन में हॉकी टीम के मुख्य कोच की नियुक्ति, शोर्ड मारिन को दी कमान

अंग्वाल संवाददाता
आवेदन की तारीख से पहले ही आनन-फानन में हॉकी टीम के मुख्य कोच की नियुक्ति, शोर्ड मारिन को दी कमान

नई दिल्ली । कुछ दिनों पहले ही हॉकी इंडिया का एक विज्ञापन जारी किया था, जिसमें उसने चीफ कोच पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर रखी थी, लेकिन उससे पहले ही हॉकी इंडिया ने एक चौंकाने वाला फैसला ले भी लिया। देश के खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने लोगों के आवेदन की तारीख से पहले ही एक ट्वीट कर ऐलान कर दिया- भारतीय पुरुष सीनियर हॉकी टीम के नए चीफ कोच शोर्ड मारिन होंगे। वहीं हरेंद्र सिंह को महिला टीम का चीफ कोच बनाने का फैसला लिया गया है। हालांकि इस फैसले का ऐलान हॉकी इंडिया के बजाए खेल मंत्री द्वारा किए जाने पर भी सवाल उठ रहे हैं। कहा ये भी जा रहा है कि ये सब खेल मंत्रालय के दबाव में हुआ है।

ये भी पढ़ें - शहरुख खान की नाइट राइडर्स पहुंची CPL-2017 के फाइनल में, किंग खान बोले- चलो शनिवार को पार्टी करेंगेे

बता दें कि पिछले दिनों हॉकी इंडिया ने एक विज्ञापन जारी कर चीफ कोच के लिए आवेदन मांगे थे। आवेदकों के लिए 15 सितंबर को अंतिम तारीख तय किया गया था। लेकिन अभी लोग अपना आवेदन कर पाते देश के खेल मंत्री ने कोच नियुक्त भी कर दिया। जब इस बारे में हॉकी इंडिया के एक अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 7 सितंबर को एक मीटिंग के बाद चीफ कोच का नाम तय किए जाने पर बात हुई और तय हुआ कि फैसला अभी कर दिया जाए। 


ये भी पढ़ें - भारत-पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक क्रिकेट मैच के वो 5 मिनट, जिसमें पाक के दिग्गज गेंदबाज स्टंप पर सीधी गेंद तक नहीं मार सके...देखे वीडियो

हालांकि हॉकी इंडिया के अधिकारी के बयान और नियुक्ति की जानकारी खेल मंत्री द्वारा दिए जाने के पीछे कुछ 'पकता' नजर जरूर आ रहा है, जिसका धुआं आने वाले दिनों में जरूर नजर आएगा। सवाल चुने गए कोच मारिन को लेकर भी उठाए जा रहे हैं। इस फैसले से नाराज लोगों का कहना है कि देश की पुरुष हॉकी टीम की कमान ऐसे कोच को दी गई है जिसने कभी सीनियर पुरुष टीम को कोचिंग दी ही नहीं है। उन्होने सिर्फ नीदरलैंड की अंडर-21 पुरुष टीम के कोच की भूमिका निभाई है। वहीं जूनियर वर्ल्ड कप दिलाने वाले हरेंद्र सिंह को महिला टीम को जिम्मेदारी दे दी, जिन्होंने कभी महिला टीम की जिम्मेदारी नहीं संभाली है।

ये भी पढ़ें - Teachers' Day पर सिंधू ने ट्वीट कर लिखा- मैं अपने कोच से नफरत करती हूं, गोपीचंद... जानिए क्या हुआ 

Todays Beets: