Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

धोनी और धवन को लेकर गावस्कर का बीसीसीआई से सवाल, घरेलू टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति क्यों नहीं दी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
धोनी और धवन को लेकर गावस्कर का बीसीसीआई से सवाल, घरेलू टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति क्यों नहीं दी

मुंबई। कभी भारतीय क्रिकेट के ‘मिस्टर कूल’ महेन्द्र सिंह धोनी को अपना फाॅर्म वापस पाने के लिए घरेलू टूर्नामेंट खेलने की सलाह देने वाले पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने एक बार फिर से धोनी और धवन को लेकर सवाल उठाए हैं। इस बार उन्होंने सवाल सीधे बीसीसीआई से पूछा है कि जब वे दोनों देश के लिए नहीं खेल रहे हैं तो उन्हें घरेलू टूर्नामेंट खेलने की अनुमति क्यों नहीं दी गई है। बता दें कि टेस्ट टीम में नहीं चुने जाने के बाद शिखर धवन मेलबर्न मंे परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे हैं वहीं एमएस धोनी भी इन दिनों अपने घर रांची में परिवार बेटी के साथ समय गुजार रहे हैं।

गौरतलब है कि गावस्कर ने कहा कि अगला विश्वकप इंग्लैंड में होने वाला है और उसमें समय भी बहुत कम बचा है। फिलहाल शिखर धवन को टेस्ट टीम में नहीं चुना गया है और एमएस धोनी टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं। धोनी को आॅस्ट्रेलिया सीरीज के टी-20 मैचों के लिए नहीं चुना गया और वे सिर्फ एकदिवसीय मैच ही खेलते हैं। सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई से पूछा कि जब दोनों ही खिलाड़ी देश के लिए नहीं खेल रहे हैं तो उन्हें घरेलू टूर्नामेंट खेलने की अनुमति क्यों नहीं दी गई। 

ये भी पढ़ें - एशियन गेम्स मेडलिस्ट विनेश फोगाट और सोमवीर बंधेंगे विवाह बंधन में, 13 दिसंबर को आएगी बारात


यहां बता दें कि गावस्कर का कहना है कि ‘‘अगर भारतीय टीम को अच्छा खेलना है तो खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेली। उसके पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भी वो टीम में नहीं हैं। उन्होंने आखिरी मैच 1 नवंबर को खेला और अगला जनवरी में खेलेंगे। विश्व कप टीम में उनकी जगह को लेकर और सवाल उठेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘उम्र के साथ खेल में बदलाव आता है। अगर आप घरेलू स्तर पर ही क्रिकेट खेलते रहे तो करियर का विस्तार करने में मदद मिलती है और अभ्यास भी हो जाता है।’ गौर करने वाली बात है कि टीम में नहीं चुने जाने के बाद धवन मेलबर्न में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं तो धोनी भी रांची में अपनी बेटी और परिवार के साथ समय गुजार रहे हैं।

 

Todays Beets: