Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

शारजाह की T20 लीग में बूम-बूम का धमाका, आफरीदी ने पहली ही गेंद पर सहवाग को दिखाया मैदान के बाहर का रास्ता

अंग्वाल न्यूज डेस्क
शारजाह की T20 लीग में बूम-बूम का धमाका, आफरीदी ने पहली ही गेंद पर सहवाग को दिखाया मैदान के बाहर का रास्ता

नई दिल्ली । विश्व क्रिकेट में आईपीएल और T20 की बढ़ती लोकप्रियता के बाद अब नया चलन आया है T10 का। इस नई पहल की शुरुआत हुई शारजाह में, जहां पहली बार बड़े स्तर पर टी10 क्रिकेट लीग का आयोजन हो रहा है। इस लीग के दूसरे ही मैच में पाकिस्तान के ऑल राउंडर और ताबड़तोड़ बल्लेबाज रहे बूम बूम शाहिद आफरीदी ने बड़ा धमाका कर दिया। अपनी टीम पख्तून के लिए आफरीदी ने तीन गेंदों पर दुनिया के तीन ताबड़तोड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, आरआर रोरुव और ड्वेन ब्रावो को आउट कर हैट्रिक बनाई। अपने दमदार खेल के लिए आफरीदी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग की ताबड़तोड़ पारी देखने के लिए मैदान पर आए उनके प्रशंसकों को तब निराशा हुई तब आफरीदी ने वीरू को पहली ही गेंद पर चलता कर दिया।

ये भी पढ़ें- एक बार फिर से हो सकता है भारत-पाक का मैच, बीसीसीआई ने दिए संकेत

बता दें कि शारजाह में इस समय खेली जा रही टी10 क्रिकेट लीग में देश-दुनिया की कई टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें मुलतान के सुलतान वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी वाली टीम मराठा अरेबियन्स ने भी शिरकत की है।  गुरुवार को इस टी10 लीग में मराठा अरेबियन्स और पख्तून के बीच मैच खेला गया। पख्तून्स ने अफरीदी की हैट्रिक की मदद से मराठा अरेबियन्स को 25 रनों से मात दे दी। वीरू ने सहवाग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पखतून की टीम ने 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर 121 रन बना डाले। पख्तून की ओर से फखर जमान ने 45 और लियम डॉसन ने 44 रन बनाए। वहीं मराठा अरेबियन्स की ओर से इमाद वसीम ने दो विकेट लिए।   


ये भी पढ़ें- जब फ्लाइट में भिड़ गए भारत-न्यूजीलैंड टीम के दो गेंदबाज, जानिए क्या है माजरा

स्कोर का पीछा करने उतरी मराठा अरेबियंस की टीम 7 विकेट खोकर 96 रन ही बना सकी। मराठा अरेबियंस ने लिए आफरीदी की गेंदबाजी भारी पड़ी, जिन्होंने लगातार तीन गेंदों पर आरआर रोरुव, ड्वेन ब्रावो और सहवाग को आउट किया। इससे पहले 13 के स्कोर पर कामरान अकमल आउट हो गए. दूसरा विकेट भी जल्दी गिर गया। सिर्फ एडी हेल्स ने ही अपनी टीम के लिए 26 गेंदों में 57 रन बनाए।  

Todays Beets: