Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले ने अपने पद से दिया इस्तीफा, कहा कप्तान विराट कोहली को थी मुझसे परेशानी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले ने अपने पद से दिया इस्तीफा, कहा कप्तान विराट कोहली को थी मुझसे परेशानी

नई दिल्ली।

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले ने कप्तान विराट कोहली के साथ मतभेदों के चलते मंगलवार देर शाम अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर विराट कोहली पर निशाना साधा। अपने बयान में उन्होंने कहा कि उन्होंने इस्तीफा विराट कोहली की वजह से दिया है, क्योंकि उन्हें बताया गया कि  विराट को उनकी स्टाइल से परेशानी है। बाद में बीसीसीआई ने भी कुंबले के इस्तीफे की पुष्टि कर दी। इसी बीच मंगलवार को भारतीय टीम बिना कोच के लिए वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना हो गई। बता दें कि कुंबले को क्रिकेट सलाहकार समिति (सीईसी) ने एक साल के लिए कोच  पद के लिए चुना था। उनका यह एक साल चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही समाप्त हो गया था।

कुंबले ने देर रात किए एक ट्वीट में लिखा, ‘क्रिकेट सलाहकार समिति ने मुझसे हेड कोच के तौर पर अपना कार्यकाल आगे बढ़ाने के लिए कहा था, लेकिन इसके साथ ही मुझे बताया गया कि कप्तान को मेरी कार्यशैली से परेशानी है। मैं यह जानकर हैरान रह गया, क्योंकि मैंने हमेशा कप्तान और कोच के बीच की मर्यादा का पालन किया है। बीसीसीआई ने मेरे और कप्तान के बीच सुलह कराने की कोशिश की, लेकिन यह स्पष्ट था कि यह साझेदारी आगे नही चल पाएगी। ऐसे में मैंने इस्तीफा देना ही बेहतर समझा।’ हालांकि कुंबले ने अपने ट्वीट की शुरुआत में टीम की उपलब्धियों के लिए कप्तान कोहली, सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को धन्यवाद भी दिया।

बीसीसीआई ने कुंबले के इस्तीफे को लेकर अपने बयान में कहा ‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड पुष्टि करता है कि अनिल कुंबले ने भारतीय सीनियर पुरुष टीम के मुख्य  कोच पद के तौर पर अपनी सेवाएं समाप्त करने का फैसला किया है, हालांकि सीईसी ने मुख्य कोच के रूप में उनका कार्यकाल बढ़ाने का पक्ष लिया था, लेकिन कुंबले ने कोच के रूप में नहीं बने रहने का फैसला किया। ’


बिना कोच टीम इंडिया गई वेस्टइंडीज

भारतीय टीम लंदन से ही अपने अलग पांच वनडे और एक टी-20 मैच के लिए बिना कोच के ही वेस्टइंडीज रवाना हो गई। टीम के रवाना होने से पहले अनिल कुंबले ने निजी कारणों का हवाला देते हुए दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया था। उसके बाद ही कयास लगाए जा रहे थे कि वे कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भरा आवेदन

बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही कोच पद के लिए आवेदन मंगाए थे। इस पद के लिए भारतीय बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग , टॉम मूडी, लालचंद राजपूत, रिचर्ड पायबस ने  आवेदन भरे हैं।

 

Todays Beets: