Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मैच फिक्सिंग की आंच बैडमिंटन के खेल तक पहुंची, फंसे 2 मलेशियाई खिलाड़ी, प्रतिबंध के साथ जुर्माना भी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मैच फिक्सिंग की आंच बैडमिंटन के खेल तक पहुंची, फंसे 2 मलेशियाई खिलाड़ी, प्रतिबंध के साथ जुर्माना भी

नई दिल्ली। अभी तक तो सिर्फ क्रिकेट में ही मैच फिक्सिंग की बातें सामने आई थी लेकिन अब बैडमिंटन में भी ऐसा हुआ है और इसके लिए खिलाड़ियों पर प्रतिबंध के साथ जुर्माना भी लगाया गया है। बता दें कि बैडमिंटन में मैच फिक्सिंग करने वाले ये दोनों ही खिलाड़ी मलेशिया के हैं। इन दोनों खिलड़ियों को भ्रष्टाचार और मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया है और इसके लिए दोनों पर 20 और 15 साल का प्रतिबंध लगाया गया है। 

विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्लूएफ) ने कहा कि पूर्व विश्व चैंपियन 25 वर्षीय जुल्फादली जुल्किफली को 20 साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है और उस पर 25 हजार डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है। इसके अलावा 31 वर्षीय तान चुन सीयांग पर 15 साल का प्रतिबंध और 15 हजार डालर का जुर्माना लगाया गया है। विश्व बैडमिंटन महासंघ के अनुसार दोनों को ‘सट्टेबाजी, जुआ और अनियमित मैच परिणाम से संबंधित बीडब्ल्यूएफ आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।’


ये भी पढ़ें - आईपीएल में विराट को ‘दोहरा’ झटका, टीम हारी, अब देना होगा 12 लाख रुपये का जुर्माना

यहां बता दें कि बीडब्लूएफ ने इस मामले की सुनवाई फरवरी में सिंगापुर में की थी जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि ये दोनों ही खिलाड़ी 2013 से ही कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भ्रष्टाचार में लिप्त थे। बीडब्ल्यूएफ ने कहा कि जुल्फादली तो  लंबे समय तक इसमें लिप्त थे  और उसने 4 मैचों के परिणाम प्रभावित किया था। मलेशिया बैडमिंटन संघ ने इस आरोप के बाद कहा कि इससे उन्हें काफी दुख पहुंचा है। गौर करने वाली बात है कि इन दोनों खिलाड़ियों का प्रतिबंध 12 जनवरी से शुरू होगा क्योंकि उस वक्त बीडब्ल्यूएफ ने इन दोनों को अस्थाई तौर पर निलंबित किया था। बता दें कि तान चुन 2010 में प्रतिष्ठित थाॅमस कप के लिए  मलेशियाई टीम में था। जुल्फादली ने 2011 में डेनमार्क के वर्तमान विश्व चैंपियन विक्टर एक्सलेसन को हराकर विश्व जूनियर चैंपियनशिप जीती थी। 

Todays Beets: