Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ऑस्ट्रेलिया के विजय रथ को रोकने के बाद विराट कोहली ने मांगी स्टीव स्मिथ से माफी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ऑस्ट्रेलिया के विजय रथ को रोकने के बाद विराट कोहली ने मांगी स्टीव स्मिथ से माफी

नई दिल्ली ।  वर्ल्डकप क्रिकेट में रविवार को ऑस्ट्रेलिया की जीत के 'विजय रथ' को थामते हुए उन्हें हराने वाली टीम इंडिया बेहतर रंग में नजर आ रही है । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में सभी खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ ही क्षेत्ररक्षण के जरिए अपनी अहम भूमिका निभाई । इस मैच के दौरान यूं तो विराट की हर प्लानिंग सटिक साबित होती गई , लेकिन इस सब के बीच मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने बाद में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ से माफी मांगी । उन्होंने यह माफी मैच के बाद आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान मांगी ।

असल में , रविवार को मैदान पर भारतीय फैंस बड़ी मात्रा में मौजूद थे । आलम यह था कि स्टैंड में नीले रंग की टीशर्ट पहने बैठे भारतीय प्रशंसकों को बीच एक्का-दुक्का पीली टीशर्ट पहने ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक नजर आ रहे थे । इस सब के बीच जिस समय भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी उस दौरान  स्टीव स्मिथ बाउंड्री पर फील्डिंग करने पहुंचे । तभी उनके पीछे खड़े भारतीय फैंस ने हूटिंग करनी शुरू कर दी । ये फैंस लगातार स्टीव स्मिथ को ‘चीटर’ कहकर चिल्ला रहे थे । खास बात यह है कि इस दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे ।

भारतीय प्रशंसकों की ओर से की जा रही इस हूटिंग के बीच अचानक विराट कोहली ने बल्लेबाजी छोड़ते हुए भारतीय प्रशंसकों की इशारा किया कि वे इस तरह की हूटिंग न करें । विराट ने फैंस से अपील की कि वह स्टीव स्मिथ के लिए तालियां बजाएं और उनका हौंसला बढ़ाए । विराट की अपील के बाद भारतीय प्रशंसकों ने स्मिथ के लिए तालियां बजाना शुरू कर दिया ।

असल में बॉल टैंपरिंग के मामले में दोषी पाए गए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और वार्नर के अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने पर कुछ समय के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था । रविवार को मैच जीतने के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में  विराट कोहली ने भारतीय फैंस की तरफ से स्मिथ से माफी मांगी ।


मैच के बाद जब विराट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने आए तो उन्होंने पूरा वाकया समझाया । विराट ने कहा कि वह (स्टीव स्मिथ) क्रिकेट खेल रहे हैं, जो उनके साथ हुआ वह अब बीता कल हो चुका है । भारतीय टीम के समर्थक यहां पर हैं, ऐसे में मैं नहीं चाहता कि उनकी वजह से किसी को बुरा लगे और एक गलत उदाहरण पेश हो ।

कोहली बोले- मुझे ये बुरा लगा और मैंने उनसे कहा कि मैं फैंस की ओर से माफी मांगता हूं। ऐसा पहले मैच में भी हुआ था, लेकिन ये बिल्कुल गलत है। उनसे (स्मिथ) जो गलती हुई है वह उसके लिए शर्मिंदा हैं और माफी भी मांग चुके हैं और अब शिद्दत के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं ।

 

Todays Beets: