Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

CWG LIVE- स्वर्ण पदक विजेता राहुल अवारे पॉर्डियम पर हुए भावुक, राष्ट्रगान सुनकर खुशी में भर गईँ आंखें

अंग्वाल न्यूज डेस्क
CWG LIVE- स्वर्ण पदक विजेता राहुल अवारे पॉर्डियम पर हुए भावुक, राष्ट्रगान सुनकर खुशी में भर गईँ आंखें

नई दिल्ली । देश का प्रतिनिधित्व करना और अपने हुनर से देश की शान में कुछ ऐसा कर जाना जिसे सालों तक याद रखा जाए, ऐसा कुछ कर दिखाने वाले कुछ बिरले ही होते हैं। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में खेल जा रहे 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय कुश्ती खिलाड़ी राहुल अवारे ने। भारत के लिए कुश्ती में पहला स्वर्ण जीतने के बाद जब राहुल अवारे पॉर्डियम पर अपने पदक लेने पहुंचे तो उनकी खुशी देखते ही बन रही थी। लेकिन जैसे ही स्वर्ण जीतने वाले देश भारत का राष्ट्रगान बजा, राहुल भावुक हो गए और उनकी आंखें भर आईं। इस दौरान स्टेडियम में भारत माता की जय के नारे भी लगे। 

ये भी पढ़ें- CWG LIVE- भारतीय पहलवान राहुल अवारे ने देश को दिलाया कुश्ती में पहला स्वर्ण, बबीता को रजत और किरण को कांस्य

बता दें कि राष्ट्रमंडल खेलों के 8वें दिन भारत ने कुश्ती में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए दोपहर तक एक स्वर्ण, बबीता कुमारी ने एक रजत और किरण ने कांस्य पदक जीत लिया है। बात अगर स्वर्ण पदक विजेता राहुल अवारे की करें तो यह उनका दूसरा मौका था जब उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों के लिए तैयारी की थी, लेकिन ग्लासगो में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों से पहले वह चोटिल हो गए थे और खेलों में हिस्सा नहीं ले पाए थे। लेकिन आज उन्होंने अपनी पुरानी सभी चोटों को भूलते हुए अपने लिए और देश के लिए सुनहरी यादें बनाई हैं।


ये भी पढ़ें- CWG LIVE- भारतीय रेस्लर बबीता कुमारी के सामने 26 सेकेंड भी नहीं टिक पाईं ऑस्ट्रेलियाई और श्रीलंकाई खिलाड़ी

हालांकि गुरुवार को अपना फाइनल मुकाबला खेलने के दौरान भी दूसरे सेट में वह चोटिल हो गए थे, लेकिन तब तक उन्होंने कनाडाई पहलवान पर खासी बढ़त बना ली थी। ऐसे में चोटिल होने के बावजूद वह दोबारा मैट पर आए और अपनी जीत सुनिश्चित की।  

Todays Beets: