Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आईसीसी महिला विश्वकप : आॅस्ट्रेलिया को हराकर भारत फाइनल में, हरमनप्रीत कौर ने बनाए नाबाद 171 रन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आईसीसी महिला विश्वकप : आॅस्ट्रेलिया को हराकर भारत फाइनल में, हरमनप्रीत कौर ने बनाए नाबाद 171 रन

डर्बी।

भारत आईसीसी महिला विश्वकप के फाइनल में प्रवेश कर गया है। विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने विश्व चैंपियन आॅस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराकर फाइनल में अपने लिए जगह बनाई। अब भारत रविवार को खिताब के लिए इंग्लैंड से भिड़ेगा। भारत की इस जीत में हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी का अहम योगदान रहा। हरमनप्रीत ने 115 गेंदों पर 20 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 171 रन बनाए।

ये भी पढ़ें— दादा को आया गुस्सा, ट्रेन की सीट को लेकर एक यात्री से हुई बहस

बारिश के कारण से​मीफाइनल मैच देर से शुरू हुआ और इसके चलते ओवरों की संख्या 50 से घटाकर 42 कर दी गई। भारत ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आॅस्ट्रेलिण के सामने 282 रनों का विशाल लक्ष्य  रखा। जवाब में आॅस्ट्रेलिया की टीम 40.1 ओवर में 245 रन पर आॅल आउट हो गई। आस्ट्रेलियाई पारी में एलिस विलानी (58 गेंदों पर 75 रन) और एलिस पेरी (38) ने चौथे विकेट के लिये 106 रन जोड़े जबकि एलेक्स ब्लैकवेल (56 गेंदों पर 90 रन) और क्रिस्टीन बीम्स (नाबाद 11) ने आखिरी विकेट के लिये 76 रन जोड़े लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हुआ।

ये भी पढ़ें— 'क्रिकेट धर्म' की 'देवी' बनी मिताली राज, विश्व महिला क्रिकेट में 6 हजार रन बनाने वाली अकेली खिलाड़ी


टीम इंडिया की जीत असली हीरो हरमनप्रीत रही। उन्होंने कप्तान मिताली राज (36) के साथ तीसरे विकेट के लिये 66 और फिर दीप्ति शर्मा के साथ चौथे विकेट के लिये 137 रन की साझेदारी की। हरमनप्रीत ने अंतिम ओवरों में वेदा कृष्णमूर्ति (नाबाद 16) के साथ केवल 20 गेंदों पर 43 रन जोड़े।

बता दें कि यह दूसरी बार है, जब भारत विश्वकप के फाइनल में पहुंचा है। इससे पहले 2005 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गये टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा था जहां उसे आस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। भारतीय टीम ने इस जीत के जरिए आॅस्ट्रेलिया से अपनी उस  हार का बदला ले लिया है। भारत अब फाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा जिसे उसने लीग चरण के पहले मैच में शिकस्त दी थी।

 

 

 

Todays Beets: