Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

 रोहिणी में पड़ोसी ने पीट- पीटकर की बुजुर्ग की हत्या, हुआ फरार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
 रोहिणी में पड़ोसी ने पीट- पीटकर की बुजुर्ग की हत्या, हुआ फरार

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी इलाके से एक चौका देने वाला मामला समने आया हैं। एक बिजनसमैन के 78 वर्षीय पिता की उनके फ्लैट के बाहर ही पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान ताराचंद के रुप में हुई है। इस हत्या की वजह जानकर सब हैरान हैं। थर्ड फ्लोर पर रह रहे बिजनसमैन का परिवार सब्जी-दूध जैसी चीजों के लिए रस्सी से टोकरी लटकाकर सामान लेता था। आरोप है कि ग्रांउड फ्लोर पर रहने वाला शख्स लगातार इसका विरोध कर रहा था। इस बात को लेकर बिजनसमैन से उसकी कहासुनी हो गई हो गई। शाम को जब बुजुर्ग ने बातचीत की कोशिश की तो शख्स ने गुस्सें में आकर ईंट से हमला कर दिया।

यहां गौर करने वाली बात है कि घटना के समय लोग वहा खड़े केवल तमाशा देखते रहे लेकिन किसी ने भी बुजुर्ग को बचाने की कोशिश नहीं की। बुजुर्ग को परिवारवाले जब तक अस्पताल लेकर गए तब तक बुजुर्ग की मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। बेगमपुर पुलिस इस मामले की जांच में लगी है। 

पुलिस के मुताबिक, रवि प्रकाश मित्तल (42) परिवार के साथ रोहिणी सेक्टर-22 में रहते हैं। रोहिणी में ही उनका हार्डवेयर सेनेटरी का बिजनस है। तीसरी मंजिल पर रहने वाले पीड़ित परिवार ने सामान लेने के लिए ऊपर से थैला नीचे लटकाया तो ईश्वर ने थैला लटकाने का विरोध किया जिस पर रवि मित्तल नीचे आए और दोनों में इस बात को लेकर झड़प हो गई। जिस पर आस-पास के लोगों ने आकर बीच बचाव किया। पड़ोसियों के समझाने पर दोनों शांत हो गए पर शाम तक मामले ने तूल पकड़ लिया और गुस्साए ईश्वर प्रसाद ने पीटपीटकर ताराचंद की हत्या दी। ताराचंद को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।


 

 

Todays Beets: