Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - प्रियंका-सिंधिया से मुलाकात करने वालों से भरवाया जा रहा फॉर्म, पूछी जा रही जाति

अंग्वाल संवाददाता
LIVE - प्रियंका-सिंधिया से मुलाकात करने वालों से भरवाया जा रहा फॉर्म, पूछी जा रही जाति

लखनऊ । आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पूर्वी यूपी की कमान संभालने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभार संभालने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले 2 दिनों से मैराथन बैठकों का दौर चला रहे हैं। मंगलवार को लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनसे मिलने पहुंचे। अब सामने आया है कि इन दोनों ही नेताओं से मिलने के लिए आने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं से एक फॉर्म भरवाया जा रहा है । इस फॉर्म में उनकी जाति पूछी जा रही है। हालांकि मंगलवार को बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए खुद को प्रियंका गांधी वाड्रा से नहीं मिलने देने का आरोप लगाया था। बहरहाल, बुधवार तड़के तक बैठकों का दौर चलाने के बाद एक बार फिर से प्रियंका कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गई हैं।

क्या है फॉर्म में

असल में प्रियंका और ज्योतिरादित्य से मिलने वालों से एक फॉर्म भरवाया जा रहा है। इस फॉर्म में जहां मिलने वाले का नाम , आयु और उनकी जाति , उपजाति पूछी जा रही है, वहीं उनके रिहायशी पते और उनके सोशल मीडिया के स्टेटस के बारे में भी पूछा जा रहा है। मसलन वह ट्विटर पर है या नहीं या व्हाट्सएप नंबर भी अंकित करने को कहा गया है। इसी क्रम में पार्टी में कब से कब तक किस पद पर रहे हैं और क्या व्यावसाय करते हैं इसके बारे में भी पूछा गया है। अंत में मिलने वालों से पूछा जा रहा है कि क्या उन्होंने कभी कोई चुनाव लड़ा है।

सुबह 5 बजे तक चला बैठकों का दौर


बता दें कि मंगलवार को अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ जयपुर में मौजूद प्रियंका गांधी वाड्रा दोपहर बाद लखनऊ पहुंच गई थीं। इसके बाद वह सीधे कांग्रेस मुख्यालय पहुंची जहां बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं का हुजूम लगा था। लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के वजूद को बचाने के लिए सियासी रणनीति में कूदी प्रियंका अपने रणनीति के तहत पार्टी कार्यकर्ताओँ और पदाधिकारियों से मुलाकात करती रहीं। पूरी रात अलग-अलग जिलों के कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद तड़के करीब 5 बजे प्रियंका ने बैठक खत्म की।

न लंच न डिनर, सिर्फ तीन सवाल

इस दौरान प्रियंका गांधी ने न तो लंच किया और न ही उन्होंने डिनर किया। वह करीब 16 घंटे तक लगातार बैठकों में व्यस्त रहीं । कुछ ऐसा ही हाल ज्योतिरादित्य सिंधिया का था, वह भी रात भर लोगों के साथ बैठकें करते दिखे। खबर है कि इस दौरान दोनों ही नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओँ और पदाधिकारियों से तीन सवाल पूछे, कि आखिर पार्टी कैसे बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। 

दोपहर 1 बजे फिर पार्टी दफ्तर पहुंची प्रियंका

बुधवार तड़के करीब  5 बजे तक अलग-अलग जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद आराम करने गईं प्रियंका गांधी दोपहर करीब 1 बजे फिर से पार्टी दफ्तर पहुंच गई हैं। एक बार फिर से वह मैराथन बैठकों का दौर चलाने वाली हैं, जिसमें कुछ अन्य जिलों के पदाधिकारियों से मुलाकात के साथ ही उनकी रणनीति के बारे में बात की जाएगी।

Todays Beets: