Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

RJD प्रमुख लालू यादव की तबीयत दूसरे दिन भी बिगड़ी , चक्कर आने के बाद गिरने से बचे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
RJD प्रमुख लालू यादव की तबीयत दूसरे दिन भी बिगड़ी , चक्कर आने के बाद गिरने से बचे

रांची । चारा घोटाले में दोषी करार दिए जाने के बाद सजा काट रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव इन दिनों राची के रिम्स अस्पताल में भर्ती है। मंगलवार शाम उनकी तबीयत इतनी खराब हो गई थी , चक्कर आने पर गिरते-गिरते बचे, जिन्हें एक गार्ड ने संभाला। इसके बाद बुधवार को फिर से उनकी तबीयत खराब हो गई। लालू ने दोपहर के समय चक्कर चक्कर आने और कमजोरी की शिकायत डॉक्टरों से की है। डॉक्टरों ने उनकी शिकायत पर लालू का BP चैक करने के साथ ही ECG किया। इस दौरान उनका बीपी बढ़ा हुआ था वहीं उनकी शुगर 180 प्वाइंट पर पाई गई।

बता दें कि मंगलवार देर शाम पेइंग वार्ड में टहलने के दौरान अचानक लालू यादव को चक्कर आ गया, जिसके बाद वह गिरने ही वाले थे कि उनके सेवक और वहां मौजूद गार्ड ने उन्हें संभाल लिया। इसके बाद बुधवार सुबह उन्हें फिर से यही समस्या का सामना करना पड़ा। इस पर रिम्स में मौजूद डॉक्टरों ने उनकी बीपी शुगर की जांच की। जांच में बीपी बढ़ा हुआ मिला, वहीं शुगर भी बढ़ी हुई थी। इसके साथ ही डॉक्टरों ने उनका ईसीजी भी किया है।


असल में पिछले कुछ समय से लालू के कंधों समेत जोड़ों में भारी दर्द बना हुआ है। उनके दर्द में उतार चढ़ाव बना हुआ है, जिसके चलते लालू पिछले कुछ समय से सही से सो नहीं पा रहे हैं। 

असल में डिप्रेशन , बीपी और शुगर समेत कई अन्य बीमारियों से जूझ रहे लालू यादव को कोर्ट के आदेश पर जेल से रिम्स में भर्ती करवाया गया था। 

Todays Beets: