Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

''आप'' प्रत्याशी आतिशी के खिलाफ पूर्वी दिल्ली में बंटे अपशब्दों वाले पर्चे , केजरीवाल बोले - सोचा नहीं था गौतम गंभीर इतना गिर जाएंगे

अंग्वाल न्यूज डेस्क

नई दिल्ली । लोकसभा चुनावों के दौरान जहां जुबानी जंग अपने चरम पर पहुंच गई है , वहीं अब एक प्रतिद्वंदी को जनता की नजरों में गिराने के लिए भी साजिश रचीं जा रही हैं। इस सब के बीच पूर्वी दिल्ली सीट से आम आदमी उम्मीदवार आतिशी और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपशब्दों वाला एक पर्चा '' KNOW YOUR CANDIDATE '' सामने आया है । इसमें दोनों नेताओं के खिलाफ अपमानजनक बातें लिखी गई हैं, जिसके सामने आने पर आप' ने एक पत्रकार वार्ता बुलाकर इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर पर इन पर्चों को बंटवाने का आरोप लगाया है । वहीं सीएम केजरीवाल ने गौतम गंभीर पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि मैंने कभी कल्पना भी  नहीं की थी कि गंभीर इस स्तर पर गिर सकता है।

राजीव गांधी की पारिवारिक 'खास छुट्टी' में साथ थे बिग बी और ये करीबी दोस्त-रिश्तेदार- परिजन

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पत्रकार वार्ता करते हुए भाजपा के टिकट पर पूर्वी दिल्ली सीट से उम्मीदवार गौतम गंभीर पर इन पर्चों को बंटवाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है । पूर्वी दिल्ली से आप उम्मीदार आतिशी के साथ उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंफलेट को पढ़ते हुए हमें शर्म आ रही है। जब गौतम गंभीर देश के लिए खेलते हुए चौके और छक्के मारते थे, तब हम तालियां बजाते थे । मगर हमने कभी सपने में नहीं सोचा था कि यह आदमी चुनाव जीतने के लिए इस स्तर तक जा सकता है।

जावेद अख्तर का भाजपा पर तंज - अब तो इस तालाब का पानी बदल दो, ये कँवल के फूल कुम्हलाने लगे हैं


इन पर्चों को लेकर आप उम्मीदवार आतिशी ने कहा- 'मेरा गंभीर जी से बस एक यही सवाल है के अगर वो मेरे जैसी एक सशक्त महिला को हराने के लिए इतना गिर सकते तो सांसद बनने के बाद वो अपने क्षेत्र की महिलाओं को कैसे सुरक्षित करेंगे।'

इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा - कभी कल्पना नहीं थी कि गौतम गंभीर इस स्तर तक गिर सकते हैं. अगर लोग ऐसी मानसिकता वालों को वोट देंगे तो फिर महिलाएं कैसे सुरक्षा की उम्मीद कर सकती हैं । अरविंद केजरीवाल ने कहा- आतिशी मजबूत रहो, मैं कल्पना कर सकता हूं कि यह तुम्हारे लिए कितना मुश्किल होगा । इन्हीं ताकतों के खिलाफ हमें लड़ना है।

विदित हो कि दिल्ली में आगामी 12 तारीख को छठे चरण के मतदान के तहत वोटिंग होनी है । इसके बाद 17वीं लोकसभा के लिए मात्र एक चरण का मतदान शेष रह जाएगा ।

 

Todays Beets: