Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

'आप' - कांग्रेस में दिल्ली के साथ हरियाणा में भी गठबंधन पर सहमति! , फॉर्मूले पर केजरीवाल को लगानी है मुहर - सूत्र

अंग्वाल संवाददाता

नई दिल्ली । लोकसभा चुनावों के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरवील कई बार इस बात को उठा चुके हैं कि केंद्र में भाजपा की सरकार को सत्ता में आने से रोकने के लिए सभी दलों को एक साथ हो जाना चाहिए । लेकिन कांग्रेस उनके कई बार के अनुरोध को नजरअंदाज करते हुए गठबंधन में कोई रुचि नहीं दिखा रही है। लेकिन अब खबरें है कि आप' और कांग्रेस के बीच दिल्ली के अलावा हरियाणा में भी गठबंधन को लेकर सहमति बनती दिख रही है। ऐसे में खबरें हैं कि कांग्रेस अपने घोषणापत्र में संशोधन करके दिल्ली को 6 महीने में पूर्ण राज्य का दर्जा देने का वादा करेगी। कांग्रेस -आप के बीच गठबंधन का जो फॉर्मूला सामने आ रहा है कि उसके अनुसार , कांग्रेस ने दिल्ली में अपने लिए 7 में से 3 सीटें मांगी हैं, जबकि हरियाणा में आप को मात्र 1 सीट देने पर बात हुई है । इतना ही नहीं पंजाब में कोई सीट नहीं देने की बात चल रही है, जिसे लेकर अभी बातचीत चल रही है।

आप पर टिकी है गठबंधन की बात

असल में पिछले लंबे समय से कांग्रेस से गठबंधन के लिए अपनी इच्छा जता रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने कांग्रेस ने गठबंधन का फॉर्मूला रख दिया है। खबरें है कि अगर केजरीवाल को कांग्रेस द्वारा दिए गए सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला ठीक लगता है तो दोनों दलों के बीच गठबंधन का ऐलान हो जाएगा , अगर आम आदमी पार्टी इससे सहमत नहीं होती , तो कांग्रेस भी दिल्ली में सातों सीटों पर अपने उम्मीदवार का ऐलान कर देगी । खबरें हैं कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में कांग्रेस को मात्र 1 सीट देना चाहती है, लेकिन कांग्रेस 3 सीटों पर अड़ी है। इसी को लेकर मंथन जारी है।

पुणे LIVE - राहुल गांधी से संवाद कार्यक्रम में छात्र ने पूछा ऐसा सवाल, सकपकाए कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया कुछ ऐसा जवाब

संजय सिंह बोले- कोई आधिकारिक चर्चा नहीं हुई


इस पूरे मामले में 'आप' सांसद संजय सिंह का कहना है कि अभी तक गठबंदन को लेकर कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक चर्चा शुरू नहीं हुई है। जो भी फॉर्मूला आ रहा है वह मीडिया के माध्यम से दिए जा रहे हैं। कांग्रेस को जो प्रस्ताव शरद पवार के ज़रिए भिजवाया था उसपर भी कोई जवाब नहीं आया है। केजरीवाल ने जो विशाखापटनम में बोला वो राहुल गांधी से पहली बैठक के बारे में है। जिसमें कुछ नया नहीं क्योंकि, राहुल गांधी से उसके बाद कोई मीटिंग नहीं हुई है।

गलत हो सकता है IAF द्वारा पाकिस्तानी F-16 विमान को गिराने का दावा! अमेरिकी मैग्जीन की रिपोर्ट आई सामने

शीला बोलीं - सातों सीटों पर होंगे उम्मीदवार

इस क्रम में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) ने  कहा कि दिल्ली की सभी सातों सीटों पर कांग्रेस (Congress) के उम्मीदवार होंगे। हालांकि केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का कहना है कि आप - कांग्रेस से गठबंधन को लेकर मैं राहुल गांधी से मुलाकात की थी। शीला दीक्षित इतनी महत्वपूर्ण नेता नहीं हैं । उन्होंने कहा कि राहुल ने गठबंधन से इनकार कर दिया है।

 

Todays Beets: