Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कुमार विश्वास-आशुतोष के नाम खारिज, राज्यभा चुनावों के लिए 'आप' ने एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता के नाम पर लगी मुहर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कुमार विश्वास-आशुतोष के नाम खारिज, राज्यभा चुनावों के लिए

नई दिल्ली । दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने आखिरकार राज्यसभा सदस्यों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों को लेकर अंतिम मंथन कर लिया है। हालांकि इसकी आधाकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है। सूत्रों के मुताबिक 'आप' ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास को दरकिनार करते हुए वरिष्ठ नेता संजय सिंह के अलावा सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को राज्‍यसभा के लिए उम्‍मीदवार बनाने का फैसला किया है। 'आप' की पॉलीटिकल अफेयर्स कमिटी बुधवार को इनके नामों पर मुहर लगाएगी, जिसके बाद 4 जनवरी को ये सभी नामांकन दाखिल करेंगे। 

ये भी पढ़ें- मुंबई एयरपोर्ट पर बम को लेकर अफरातफरी, अमेरिकी इंजीनियर हुआ गिरफ्तार, जांच पड़ताल में सामने आ...

बता दें कि दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों को लेकर आप की ओर से उम्मीदवारों के नाम को लेकर कई तरह की अटकलें लगती रही हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विशअवास और आशुतोष का नाम उम्मीदवारों के रूप में सामने आया था, लेकिन अब इन दोनों के ही नाम को दरकिनार कर दिया गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार,  पिछले दिनों विश्वास के कुछ समर्थक उन्हें राज्यसभा भेजे जाने की मांग करते हुए आप के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए। विश्वास के इस रूख से पार्टी नेता काफी नाराज बताए गए हैं। इसी के चलते उनका नाम भी खारिज कर दिया गया है। अब उनकी जगह एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। वहीं तीसरा नाम संजय सिंह का लिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- आतंकवाद के रवैये को लेकर अमेरिका ने पाकिस्तान पर चलाया हंटर, रोकी 255 मिलियन डाॅलर की आर्थिक मदद


बता दें कि एनडी गुप्ता पेशे से सीए हैं और फिलहाल द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष हैं। वित्तमंत्री अरुण जेटली तक एनडी गुप्ता की तारीफ कर चुके हैं। वहीं सुशील गुप्ता इससे पहले कांग्रेस से जुड़े थे और कुछ ही दिन पहले उन्होंने 'आप' की सदस्यता ली थी। 

ये भी पढ़ें- लाखों भारतीय को छोड़ना पड़ सकता है अमेरिका, सरकार तैयार कर रही प्रस्ताव

दिल्‍ली में राज्‍यसभा की 3 सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 5 जनवरी है। 16 जनवरी को चुनाव होंगे। 70 सदस्‍यों वाली दिल्‍ली विधानसभा में आप के 66 विधायक हैं, इसलिए उसे 3 सीटें जीतने में कोई परेशानी नहीं होगी। 

Todays Beets: