Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तर प्रदेश विधानसभा में मिलने वाला संदिग्घ पाउडर विस्फोटक नहीं, आगरा लैब ने किया खुलासा, सरकार का इनकार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश विधानसभा में मिलने वाला संदिग्घ पाउडर विस्फोटक नहीं, आगरा लैब ने किया खुलासा, सरकार का इनकार

लखनऊ।

उत्तर प्रदेश विधानसभा में मिले विस्फोटक को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। आगरा की फोरेंसिक लैब ने कहा कि विधानसभा में जो संदिग्ध पाउडर मिला था, वह विस्फोटक पीईटीएन नहीं है। हालांक उत्तर प्रदेश सरकार इस टेस्ट रिपोर्ट को मानने से इनकार कर रही है। सरकार का कहना है कि पाउडर को जांच के लिए  आगरा नहीं भेजा गया था, क्योंकि आगरा लैब में जांच के लिए मशीन उपलब्ध नहीं है। सरकार का कहना है कि लखनऊ की फॉरेंसिक साइंस लैब ने 14 जुलाई को की गई शुरुआती जांच के बाद संदिग्ध पाउडर में PETN विस्फोटक मिलने की पुष्टि की थी।

ये भी पढ़ें— यूपी विधानसभा में नेता विपक्ष की कुर्सी के पास मिला घातक विस्फोटक, आतंकी करते हैं इस PETN विस...

आगरा फोेरेंसिक लैब के डिप्टी डायरेक्टर एके मित्तल की अगुवाई में इस पाउडर की जांच हुई है।  लैब रिपोर्ट के मुताबिक, पाउडर में किसी भी विस्फोटक के कण नहीं मिले हैं. इस जांच टीम में विस्फोटक जांच के एक्सपर्ट भी शामिल थे। आगरा लैब के एक अधिकारी ने बताया कि अगर आगरा के अलावा और कोई भी लैब इसकी जांच करती है तो उसे भी यह पता चलेगा कि वो पीईटीएन का पाउडर नहीं है। प्रशासन के अधिकारियों ने हैदराबाद की एक लैब में भी इसके सैंपल भेजे थे, उसमें भी यही पता चला है कि वो पाउडर मैग्नेशियम सलफेट है। जो बिल्कुल भी खतरनाक नहीं है।


ये भी पढ़ें— इन्फोसिस के Ex-chairman  ने अपने पद से इस्तीफा देने को बताया बड़ी भूल

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में 12 जुलाई को विधायक की कुर्सी के नीचे संदिग्ध पाउडर मिला था, ​जिसके बाद हड़कंप मच गया था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे आतंकी साजिश करार देते हुए इसकी जांच एनआईए से कराने की मांग की थी। फिलहाल एनआईए और यूपी एटीएस इस मामले की जांच कर रही हैं।

 

.

Todays Beets: