Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गुस्साए सिटी मजिस्ट्रेट ने पत्रकारों से की मारपीट , भ्रष्टाचार के खिलाफ धऱना-प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से सवाल पूछने का किया विरोध

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गुस्साए सिटी मजिस्ट्रेट ने पत्रकारों से की मारपीट , भ्रष्टाचार के खिलाफ धऱना-प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से सवाल पूछने का किया विरोध

बांदा । उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में सिटी मजिस्ट्रेट ने भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से सवाल पूछने वाले पत्रकारों से मारपीट की । घटना शुक्रवार दोपहर की है, जब भ्रष्टचार के खिलाफ क्षेत्र के ग्रामीण धरना -प्रदर्शन कर रहे थे। इस घटनाक्रम को कवर करने आए पत्रकारों ने जब ग्रामीणों से कुछ सवाल जवाब किए तो सिटी मजिस्ट्रेट उनसे भिड़ गए और उनके साथ मारपीट की। वह पत्रकारों को ग्रामीणों के बयान लेने से रोक रहे थे। इस घटना के उजागर होने के बाद अब आयुक्त ने इस घटना को लेकर आश्वासन दिया है कि घटना की जांच होने के बाद दोषी पाए जाने पर सरकारी अफसर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जहां पत्रकार अब सिटी मजिस्ट्रेट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं, वहीं सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि मैंने किसी के साथ कोई मारपीट नहीं की। 

सवाल पूछने का किया विरोध

घटना बांदा जिले के बबेरू क्षेत्र स्थित गांव भदेहदू की है। गांव के कुछ ग्रामीण भ्रष्टाचार के खिलाफ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे थे । जिला प्रशासन ने सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार को ग्रामीणों का ज्ञापन लेने भेजा। इस दौरान कुछ पत्रकार ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे। पत्रकारों ने ग्रामीणों से भ्रष्टाचार से संबंधित पूछताछ की तो सिटी मजिस्ट्रेट भड़क गए और उनके साथ मारपीट की गई। उसमें कुछ पत्रकार घायल भी हो गए। 


डीएम से जांच रिपोर्ट मांगी

इस घटनाक्रम पर कमिश्नर शरद कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह का व्यवहार पूरी तरह गलत है। वह सिटी मजिस्ट्रेट के खिलाफ शासन को पत्र लिखेंगे और फिलहाल जिलाधिकारी से जांच रिपोर्ट मांगी गई है। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट ने मारपीट की घटना से इनकार करते हुए कहा कि पत्रकारों ने कुछ सवाल पूछना चाहा, जिसपर मैंने सिर्फ इतना कहा कि इस बारे में डीएम से सवाल पूछें। 

Todays Beets: