Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अमित शाह बोले- तीन साल में भ्रष्टाचार का एक आरोप भी नहीं, पहले प्रतिदिन उजागर होता था नया घोटाला

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अमित शाह बोले- तीन साल में भ्रष्टाचार का एक आरोप भी नहीं, पहले प्रतिदिन उजागर होता था नया घोटाला

लखनऊ । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को केंद्र की मोदी सरकार के तीन साल और यूपी की योगी सरकार के तीन माह पूरे होने पर पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और सूबे की योगी सरकार के बीच अच्छा सामजस्य बैठा है, जिसके चलते सूबे का विकास धीरे-धीरे बढ़ रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व की यूपीए सरकार में सभी प्रधानमंत्री बने रहते थे। उस दौरान 12 लाख करोड़ के घोटाले उजागर हुए, देश में प्रतिदिन घोटाले उजागर होते थे लेकिन आज मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल में हम पर भ्रष्टाचार की कोई छींट तक नहीं है। वहीं आज केंद्र सरकार के फैसलों से योगी सरकार को भी काफी लाभ मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था का बचाव करते हुए कहा कि व्यवस्था को पटरी लाने पर थोड़ा समय तो लगता है। इस दौरान राम मंदिर का मुद्दा उठने पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हम भी राम मंदिर बनाने के पक्ष में हैं लेकिन इस मुद्दे के लिए हम कानूनी तरीके को अपनाएंगे। 

मोदी सरकार ने बदला देश का नक्शा

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह अपने लखनऊ दौरे के तीसरे दिन पार्टी के संगठन के साथ ही मंत्रियों के साथ भाजपा कार्यालय में बैठक कर रहे थे। इसके बाद लखनऊ में भाजपा कार्यालय में उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से देश का नक्शा काफी बदल गया है। मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक से ही अपनी सरकार के मजबूत इरादों का संदेश दिया था। उन्होंने कहा, पहले देश में हर रोज घोटाले उजागर होते थे। करीब 12 लाख करोड़ रूपये के घोटाले की बात सामने आयी। उसके बाद केंद्र में ऐसी सरकार आयी जिसके तीन साल पूरे होने के बाद भी कोई हमारे ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगा सकता है। 

पाक से व्यापार पर अन्य दलों से बातचीत

इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान से खराब रिश्तों के बीच पड़ोसी देश के साथ व्यापारिक रिश्तों को लेकर उठे सवाल पर कहा कि यह मुद्दा गंभीर है। इस मुद्दे पर हमें अन्य दलों से भी बातचीत करनी होगी। सभी दलों से बातचीत के बाद जो एक राय बनेगी उसे केंद्र सरकार अमल में लाएगी।


तेजी से बढ़ रही है अर्थव्यवस्था

उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। विश्व में भारत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। सरकार ने गरीबो का जीवनस्तर को उठाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से हमारी सरकार ने मजबूत इरादों का सन्देश दिया साथ ही ये भी कि हम अपनी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है। देश में वन रैंक वन पेंशन को लागू करने का काम किया। सरकार ने काले धन पर सख्त करवाई की।

यूपी को गई गुना ज्यादा राशि आवंटित की

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि यूपीए के मुकाबले एनडीए सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश को कई गुना अधिक विकास की राशि आवंटित की जा रही है। मुद्रा योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 72 लाख लाभार्थियों को 29,868 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।

Todays Beets: