Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कश्मीर में पुलिसकर्मियों से भिड़े सेना के जवान, थाने में घुसकर की तोड़फोड़, मारपीट में 6 पुलिसकर्मी घायल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कश्मीर में पुलिसकर्मियों से भिड़े सेना के जवान, थाने में घुसकर की तोड़फोड़, मारपीट में 6 पुलिसकर्मी घायल

श्रीनगर।

जम्मू—कश्मीर में सेना और पुलिसकर्मियों के आपस में भिड़ने का मामला सामने आया है। इसमें 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, जम्मू—कश्मीर के गांदेरबल जिले में एक जांच चौकी पर सेना के जवानों कथित तौर पर पुलिसकर्मियों के साा मारपीट की। पुलिस ने जवानों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी  पढ़ें— सेना के जवानों की सेहत का ख्याल, डीआरडीओ ने बनाया चिकन बिस्किट, प्रोटीन से भरा मटन बार

एक अधिकारी ने बताया कि सेना के जवान सादे कपड़ों में अमरनाथ से निजी वाहन से लौट रहे थे। सोनमर्ग जांच चौकी पर  पुलिसकर्मियों ने इस वाहन को  रोका, लेकिन वाहन नहीं रुका और गांदेरबल की ओर बढ़ने लगा। इस पर सोनमर्ग पुलिस ने गुंड जांच चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को जानकारी दी और वाहन रोकने को कहा। अधिकारी ने बताया कि जैसे ही वाहन गुंड जांच चौकी पर पहुंचा, तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया और आगे नहीं जाने दिया, क्योंकि वाहनों के निकलने का समय पूरा हो गया था।

ये भी  पढ़ें— भारत में बनने वाले एंटी एयरक्राफ्ट 'धनुष' के लिए भेजे गए नकली चीनी कल-पुर्जे

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पुलिसकर्मियों ने जवानों को बताया कि आगे जाने पर खतरा हो सकता है और उन्हें किसी भी यात्री वाहन को आगे न जाने देने के सख्त निर्देश हैं। इस पर दोनों के बीच कहा—सुनी हो गई और जवानों ने 24 राष्ट्रीय रायफल्स की यूनिट से अपने सहयोगियों को बुला लिया। साथियों के पहुंचने पर जवानों ने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। इसके बाद जवान पुलिस थाने में घुस गए और वहां तोड़फाड़ की। इसमें थाने में रखे रिकॉर्ड भी क्षतिग्रस्त हो गए।


ये भी  पढ़ें— सीमा पार से भारत में हो रही ड्रग्स की तस्करी, पुलिस ने ट्रक से करोड़ों रुपये की हेरोइन की जब्त

बता दें कि इस घटना में सहायक उपनिरीक्षक सहित 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।  पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सेना के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस घटना की जांच के लिए मौके पर पहुंच गए हैं।

 

 

Todays Beets: