Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पटना नाव हादसे में मरने वालों की संख्या 27 हुई, नाव में थे क्षमता से तीन गुना ज्यादा लोग सवार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पटना नाव हादसे में मरने वालों की संख्या 27 हुई, नाव में थे क्षमता से तीन गुना ज्यादा लोग सवार

पटना । पटना के गंगा दियारा से पतंगोत्सव मनाकर लौट रहे लोगों की नाव शनिवार शाम को नदी में पलट गई थी। इस दर्दनाक हादसे में नदी से शनिवार शाम तक 22 शव निकाले गए थे। वहीं रविवार को बचाव दल ने पांच और शव नदी से निकाले हैं। ऐसे में अब इस हादसे में मरने वालों की संख्या 27 हो गई है। केंद्र रकार ने मरने वालों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा भी कर दी है। एनडीआरएफ की टीमें खबर लिखे जाने तक नदी से शव निकालने के काम में जुटी हुई थी। 

नाव में क्षमता से तीन गुना लोग बैठे थे

बता दें कि महासक्रांत के मौके पर शनिवार को पटना के गंगा दियारा में पर्यटन विकास निगम की ओर से पतंगोत्सव का आयोजन किया गया था। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या मेें लोग वहां पहुंचे थे। शाम को छह बजे के करीब सबलपुर दियारा से एनआईटी घाट के लिए चली। इन प्राइवेट नाव में क्षमता से ज्यादा लोग बढ़ाए गए। बताया जा रहा है कि नाव की क्षमता 20 लोगों की थी लेकिन नाव में करीब 70 लोगों को बैठाया गया था। इसके चलते नाव पर भार ज्यादा हो गया था। अभी नाव कुछ आगे ही बढ़ी थी कि एकाएक नाव नदी में डूबने लगी। अभी लोग कुछ समझ पाते कि इससे पहले नाव नदी में डूबने लगी, जिसके चलते कुछ लोग भी पानी में गिरकर डूबने लगे। एकाएक नाव में अफरातफरी मच गई। कुछ देर बाद नाव पूरी तरह नदी में समा गई और लोग पानी में डूबने लगे।

कुछ लोगों को बचाया गया कई डूबे


इस दौरान नदी किनारे खड़े कुछ लोगों ने नदी के बीच में जाकर डूबते लोगों को बचाने का प्रयास किया। कुछ लोगों को बचाया भी गया लेकिन कई लोग नदीं में डूब गए। रात हो जाने के चलते बचाव दल वहांं कोई प्रभावी काम नहीं कर पाया, हालांकि शनिवार शाम तक नदी से 22 लोगों के शव निकाले जा चुके थे। रविवार सुबह एक बार फिर एनडीआरएफ की टीम ने नदी से पांच अन्य शवों को निकाला। खबर लिखे जाने तक करीब 25 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। 

मरने वालों के परिजनों को 2 लाख मुआवजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मरने वालों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। सरकार की ओर से मरने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये जबकि गंभीर रूप से घायल को 50 हजार रुपये दिए जाने का ऐलान किया गया है। 

Todays Beets: