Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

धराशाही होने की कगार पर बिहार में महागठबंधन! , सीट बंटवारे को लेकर राजद -कांग्रेस में 'दरार'

अंग्वाल न्यूज डेस्क
धराशाही होने की कगार पर बिहार में महागठबंधन! , सीट बंटवारे को लेकर राजद -कांग्रेस में

पटना । बिहार में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बने विपक्षी दलों के महागठबंधन में गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर जारी रस्साकसी में अब राज्य के दो बड़े सियासी दल आमने सामने आ गए हैं। बात हो रही है राष्ट्रीय जनता दल RJD और कांग्रेस की, जिन्हें लेकर खबर आ रही है कि इनमें सीटों के बंटवारे को लेकर एक बार फिर से गतिरोध हो गया है। यही कारण रहा कि गुरुवार को भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने के लिए तैयार बैठे शत्रुध्न सिन्हा का विधिवत कांग्रेस में आगमन नहीं हो सका। शत्रुध्न सिन्हा बिहार की पटना साहिब सीट से लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। उनका कहना है कि वह चुनाव लड़ेंगे और इसी सीट से लड़ेंगे। इस सब के चलते अब आशंका जताई जा रही है कि बिहार में महागठबंधन सीटों के बंटवारे के चलते कहीं टूट न जाए।  वहीं खबर ये भी है कि राजद के भीतर भी गतिरोध पैदा हो गया है। तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के बीच भी सीटों के बंटवारे को लेकर कुछ मतभेद नजर आ रहे हैं।

सीटों के बंटवारे से तेजस्वी यादव नाराज

बता दें कि पिछले दिनों बिहार लोकसभा की 40 सीटों के बंटवारे को लेकर भी काफी खबरें निकल कर आईं थी। काफी इंतजार के बाद महागठबंधन के दलों के नेताओं ने प्रेस कॉफ्रेंस करके सीटों के बंटवारे का ऐलान तो कर दिया लेकिन इस दौरान महागठबंधन की नेतृत्व संभाल रहे तेजस्वी यादव मौजूद नहीं थे और वह सीटों के बंटवारे को लेकर नाराज भी बताए गए। एक बार फिर से महागठबंधन में सीटों को लेकर रार की बातें सामने आ रही हैं। इस बार गतिरोध राजद और कांग्रेस के बीच बताया जा रहा है।

टल गई उम्मीदवारों की फाइनल सूची

असल में गुरुवार को बिहार में महागठबंधन के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के लिए एक प्रेस वार्ता बुलाई गई थी, लेकिन दोपहर बाद उसे रद्द कर दिया गया। खबरें आ रही हैं कि राजद और कांग्रेस के बीच सीटों और उम्मीदवारों को लेकर तालमेल नहीं बन पा रहा है। राजद ने कांग्रेस को कड़ा तेवर दिखाते हुए दरभंगा सीट से अब्दुल बारी सिद्दीकि को उम्मीदवार करार देने की बात सामने आई। वहीं कांग्रेस दरभंगा से कीर्ति आजाद को टिकट देने के पक्ष में हैं।


क्या दबाव में किया सीट बंटवारे का ऐलान

पिछले दिनों भाजपा-जदयू के निशाने पर आए महागठबंधन के नेताओं में से एक शरद यादव ने 22 मार्च को बिहार की 40 सीटों के बंटवारे का ऐलान होने जाने की घोषणा की थी। इसके बाद आनन फानन में महागठबंधन के नेताओं ने सीटों के बंटवारे का गणित मीडिया के सामने रख दिया, लेकिन अब कहा जा रहा है कि यह गणित किसी के गले नहीं उतर रहा है। सीटों के बंटवारे के साथ ही अब सारी परेशानी सीटों को आपस में बांटने की हो रही है। इसमें कांग्रेस और राजद के बीच ज्यादा गतिरोध नजर आ रहा है। दोनों दलों के बीच औरंगाबाद, सुपौल, मधेपुरा, काराकाट समेत कई सीटों को लेकर आरजेडी और कांग्रेस में बात नहीं बन पा रही है। इसी के चलते गुरुवार को बुलाई गई प्रेस वार्ता भी रद्द कर दी गई है।

तेजप्रताप भी सीट बंटवारे में कूदे

इस सब के बीच लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव जहां राजद की सीटों को लेकर अन्य दलों के साथ बात कर रहे हैं, वहीं खबर है कि इससे बड़े बेटे तेजप्रताप यादव भी कूद गए हैं। दोनों भाइयों में सीट बंटवारे को लेकर मतभेद होने की खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि जप्रताप यादव बिहार की शिवहर, जहानाबाद सीट से अपने कुछ करीबी उम्मीदवारों को खड़ा करने जा रहे हैं। तेजप्रताप यादव ने कहा है कि जनता से बात करने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है। उन्होंने उम्मीद जताई की तेजस्वी उनकी राय से सहमत होंगे। अब इस मुद्दे को लेकर भी आने वाले दिनों में कुछ नया हंगामा सामने आ सकता है।

Todays Beets: