Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भाजपा सांसद के विवादित बोले, कहा- छत्तीसगढ़ की युवतियों टना-टन हो गई हैं

अंग्वाल संवाददाता
भाजपा सांसद के विवादित बोले, कहा- छत्तीसगढ़ की युवतियों टना-टन हो गई हैं

रायपुर । भाजपा के एक सांसद का बुधवार को अपनी जुबान पर नियंत्रण नहीं रहा और उन्होंने जो कहा, उसके बाद विवाद खड़ा हो गया है। छत्‍तीसगढ़ के कोरबा से भाजपा सांसद बंसीलाल महतो ने बुधवार को कोरबा महिलाओं को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी कि अब विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। असल में एक कुश्ती प्रतियोगिता के समारोह में बोलते हुए सांसद बंसीलाल महतो ने कहा कि ‘छत्‍तीसढ़ की लड़कियां टना-टन होती जा रही हैं।’ महतो के इस बयान पर कांग्रेस ने विरोध जताते हुए सार्वजनिक रूप से माफी की मांग रखी है। वहीं भाजपा सांसद की इस बदजुबानी के खिलाफ कई महिला संगठन भी खड़े हो गए हैं। 

बता दें कि भाजपा सांसद बंसीलाल महतो क्षेत्र में आयोजित एक कुश्ती प्रतियोगिता में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा, हम अपने क्षेत्र में बाहर के पहलवानों को भी इस प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित करते हैं। आज सबसे बड़ी खुशी की बात हुई है। हमारे खेल मंत्री भैया लाल जी रजवाड़े अक्सर ये बात बोला करते हैं कि अब बालाओं की जरूरत बंबई और कलकत्ता से नहीं है, कोरबा की टूरी और छत्तीसगढ़ की लड़कियां टनाटन हो गई हैं। कोरबा के हर व्यक्ति को क्या पूरे छत्तीसगढ़ की हमारी महिलाओं को बहुत आगे आना चाहिए। छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दूर होनी चाहिए।‘


महतो के इस बयान पर अब विपक्षी नेताओं समेत कई महिला संगठनों ने सांसद की इस बदजुबानी पर नाराजगी जताते हुए उनसे मॉफी मांगने को कहा है। हालांकि अभी तक इस मुद्दे पर सांसद की ओर से फिर कोई बयान नहीं आया है, न ही उन्होंने अपने बयान के लिए अभी तक कोई मॉफी मांगी है। 

Todays Beets: