Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

केरल में बीजेपी, आरएसएस के कार्यालयों पर हमले, आरएसएस ने सीपीएम पर लगाया हमले का आरोप

अंग्वाल न्यूज डेस्क
केरल में बीजेपी, आरएसएस के कार्यालयों पर हमले, आरएसएस ने सीपीएम पर लगाया हमले का आरोप

कन्नूर।

केरल के कन्नूर जिले में स्थित बीजेपी और आरएसएस के कार्यालयों पर हमला किया गया है। माना जा रहा है कि कार्यालयों में आग लगाने के लिए बम फेंके गए, हालांकि इन हमलों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इतना ही नहीं जानकारी के अनुसार, पेयन्नूर में भी आरएसएस समर्थकों के घरों और दुकानों को निशाना बनाया गया। आरएसएस ने सीपीएम पर इन हमलों को करवाने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक जांच के बाद पता चलेगा कि कार्यालयों में जो आग लगी उसकी वजह क्या थी।

ये भी पढ़ें— अमरनाथ यात्रियों पर हमले का सेना ने लिया बदला, जम्मू—कश्मीर के बडगाम में मार गिराए हिज्बुल के तीन आतंकी

खबरों के अनुसार, कथित तौर पर सीपीएम के चार कार्यकर्ताओं ने संघ के कार्यालयों के अलावा घरों में भी देसी बमों से विस्फोट किए और दुकानों पर हमला किया। इस हादसे में संघ का एक कार्यकर्ता गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। सूचना मिलने पर पुलिस  मौके पर पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हमलों के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पेयन्नूर में हड़ताल बुलाई है।


ये भी पढ़ें— आतंकियों को चुन-चुनकर मारने का आदेश!, घाटी में चलाया जाएगा ज्वाइंट ऑपरेशन

इस बीच माकपा ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर उनकी मोटरसाइकिल रैली पर देशी बम दागने का आरोप लगाया। यह रैली माकपा कार्यकर्ता धनराज की पहली बरसी पर निकाली जा रही थी।  धनराज की पिछले साल 11 जुलाई को कथित तौर पर आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने हत्या कर दी थी।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब केरल में सीपीएम और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष हुआ है। इससे पहले भी आरएसएस और बीजेपी कार्यालयों और उनके नेताओं को निशाना बनाने की खबरें सामने आती रही हैं।

Todays Beets: