Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

टिकट कटने से गुस्साए वसुंधरा सरकार के कैबिनेट मंत्री, कहा- पार्टी को बर्बाद कर दूंगा, नेताओं की अक्ल ठिकाने लगाऊंगा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
टिकट कटने से गुस्साए वसुंधरा सरकार के कैबिनेट मंत्री, कहा- पार्टी को बर्बाद कर दूंगा, नेताओं की अक्ल ठिकाने लगाऊंगा

 जयपुर । जहां एक ओर भाजपा इन दिनों विपक्ष दलों के महागठबंधन को लेकर परेशानियों का सामना कर रही है, वहीं तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में टिकट बंटवारा भी पार्टी के लिए खासी मुश्किलें खड़ी कर रहा है। ताजा मामला राजस्थान की वसुंधरा सरकार के एक मंत्री से जुड़ा है। असल में टिकट काटे जाने से वसुंधरा सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र गोयल ने पार्टी को बर्बाद करने तक की धमकी दे डाली है। पिछले 5 सालों तक भाजपा सरकार में अहम मंत्रालय संभालने वाले कैबिनेट मंत्री का इस बार टिकट क्या काट दिया गया, उन्होंने भाजपा के झंडे को आग लगाते हुए अपने समर्थकों के साथ भाजपा मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार मैं पार्टी के नेताओं की अक्ल ठिकाने लगा दूंगा।

यूपी में दून एक्सप्रेस दुर्घटाग्रस्त होने से बची, गेटमैन ने समझदारी दिखाते हुए 700 मीटर दौड़कर दी पटरी टूटने की जानकारी

बता दें कि पाली जिले की जैतारण सीट से 4 बार चुनाव जीत चुके सुरेंद्र गोयल पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं। लेकिन इस बार जैकारा में हुए दंगों को शांत कराने में वह नाकाम साबित हुए थे, जिसे लेकर संघ ने भी अपनी नाराजगी जताई थी। कहा जा रहा है कि यह कारण रहा, जिसके चलते उनका इस बार का टिकट काटा गया है।

Breaking News - राहुल गांधी को बड़ा झटका , दसॉं के CEO ने राफेल पर कांग्रेस अध्यक्ष के दावों को किया खारिज, कहा- रिलायंस को हमने खुद चुना

असल में इस बार के विधानसभा चुनावों में भले केंद्र सरकार अपनी रणनीति को अमलीजामा पहनाने की जुगत में लगी हो, लेकिन कहा जा रहा है टिकट बंटवारे में इस बार वसुंधरा की चली है। इस सब के बीच राजस्थान की भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र गोयल का इस बार टिकट काट दिया गया है। अपने टिकट काटे जाने से बौखलाए भाजपा नेता एकाएक बागी हो गए। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ न केवल सरेआम भाजपा के झंडे जलाए बल्कि भाजपा मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। 


खुलासा- भारतीय रेलवे और IRCTC ऑनलाइन टिकट लेने पर वसूलते हैं ज्यादा किराया , CCI ने दिए जांच के आदेश

इस दौरान सुरेंद्र गोयल ने कहा कि उनके साथ भाजपा ने धोखा किया है। उन्होंने कहा कि मैंने भाजपा के जि वटवृक्ष को खड़ा किया है, मैं उसे उखाड़ फेंकूंगा। मैंने पाली जिले के जैतारण विधानसभा सीट पर कमल खिलाय़ा है अब कमल को तोड़ फेकूंगा। 

तनुश्री दत्ता मुझे जान से मारना चाहती है, उसने पैसे देकर महिला रेसलर से मुझ पिटवाया, मैं बदला लूंगी - राखी सावंत

गुस्साए गोयल ने कहा कि पार्टी ने आखिरी समय पर मेरे से धोखा किया है। अगर मुझसे कुछ दिन पहले कह देते तो मैं खुद बहाना बना देता कि अब मेरी तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, लेकिन अब मैं अपने समर्थकों को क्षेत्र के अपने कार्यकर्ताओं से क्या कहूंगा। लेकिन असल बात ये है कि मैं किसी की चापलूसी नहीं करता हूं। उन्होंने कहा कि संघ को लगता है कि मैं उनका विरोधी हूं इसलिए मेरा टिकट कटवाने में अपनी भूमिका निभाई । 

 

Todays Beets: