Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मानहानि मामले में वकील की फीस सरकारी खजाने से दिलवाने की कवायद पर घिरे केजरीवाल, एलजी ने सॉलीसीटर जनरल से राय मांगी

अंग्वाल संवाददाता
मानहानि मामले में वकील की फीस सरकारी खजाने से दिलवाने की कवायद पर घिरे केजरीवाल, एलजी ने सॉलीसीटर जनरल से राय मांगी

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल एक नए विवाद में घिर गए हैं। अब मामला आया है भाजपा नेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली के मानहानी मामले को लेकर केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी की फीस को सरकारी खजाने से चुकाने का। इस मामले को लेकर दिल्ली के एलजी अनिल बैजल ने केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी के बिलों के भुगतान को लेकर सॉलीसिटर जनरल रंजीत कुमार से सलाह मांगी है। असल में दिल्ली के कानून विभाग ने केजरीवाल सरकार की ओर से आए इन बिलों तो लेकर आपत्ति जताई थी।

ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने यूपीपीएससी चेयरमेन अनिरुद्ध यादव को किया तलब, भर्तियों में जाति विशेष को तरजीह द...

विभाग ने कहा था कि मानहानि मामले से दिल्ली सरकार का कोई लेनादेना नहीं है। इससे दिल्ली के प्रशासन का कोई सरोकार नहीं है। इसके बाद उन्होंने यह कहते हुए इस फाइल को एलजी के पास भेज दिया था कि इन्हें पास करने के लिए एलजी की अनुमति जरूरी है। 

ये भी पढ़ें- श्रीनगर एयरपोर्ट से दो जिंदा ग्रेनेड के साथ जवान गिरफ्तार, बोला-मछली मारने के लिए थे ग्रेनेड

चलिए बताते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है। असल में जेटली ने केजरीवाल पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया था। इसके लिए केजरीवाल ने वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी को अपना वकील बनाया था। इस मामले में करीब 3 करोड़ रुपये जेठमलानी की फीस बनी है, जिसके भुगतान के लिए केजरीवाल सरकार ने कानून विभाग को लिखा था। कानून विभाग ने सरकार की इस कार्यवाही को यह कहते हुए एलजी के सामने रख दिया कि इस मामले में उपराज्यपाल की मंजूरी जरूरी है, क्योंकि यह केजरीवाल से जुड़ा मामला है और उसका भुगतान सरकारी खजाने से कैसे हो सकता है। 


ये भी पढ़ें- सोमालिया के समुद्री तट पर लुटेरों ने भारतीय जहाज हाईजैक, 11 क्रू मेंबर को बंधन बनाया

भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले में केजरीवाल को घेरते हुए कहा सरकारी फंड से घोटाले के आरोप लगाए हैं। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि केजरीवाल जी पहले तो किसी भी वरिष्ठ नेता पर उलटे सीधे आरोप लगाते रहते हैं। जब मामला बिगड़ जाता है तो वह राम जेठमलानी जैसे वरिष्ठ वकील को अपने पैरवी के लिए उतारते हैं। इतना ही नहीं अपनी गलतियों का भुगतान यानी जेठमलानी की फीस भी फिर सरकारी खजाने से दिलवाने की जुगत लगाते हैं। सरकार इस तरह के घोटालों से बाज आए। 

ये भी पढ़ें- आतंकी हाफिज सईद और लखवी के बीच हुआ झगड़ा, घाटी में स्थानीय संगठन बनाकर वारदातों की साजिश

वहीं इस पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी भी अपने तर्कों के साथ उतर आई है। आप का कहना है कि जब केजरीवाल ने बयान बतौरा सीएम दिया था और जेटली ने भी आम आदमी पार्टी के संयोजक पर मानहानि का दावा नहीं किया था उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ मानहानि का दावा किया था। 

अब आईटीआर फॉर्म पर भी नोटबंदी का साया, जमा रकम की जानकारी के लिए बनाया गया नया कॉलम

Todays Beets: