Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जब पिता को देख भावुक हो गए सीएम योगी आदित्यनाथ, जानिए पिता से क्या कहा...

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जब पिता को देख भावुक हो गए सीएम योगी आदित्यनाथ, जानिए पिता से क्या कहा...

नजीबाबाद । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उस समय भावुक हो गए , जब एक कार्यक्रम के दौरान उनकी भेट अपने पिता से हो गई। इस मौके पर सीएम बेटे ने अपने पिता को शाल ओढ़ाया तो पिता की आंखें भी नम हो गईं। इस भावुक माहौल को देखकर जहां कुछ लोग भावुक दिखे तो सीएम योगी की आंखें भी नम नजर आई। मौका था नजीबाबाद (बिजनौर, उत्तर प्रदेश) की किसान चीनी सहकारी मिल में एक कार्यक्रम का। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने अपने पिता आनंद सिंह बिष्ट से मुलाकात की। 

किसान चीनी सहकारी मिल में एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात अपने पिता आनंद सिंह बिष्ट से हुई। करीब 10 मिनट की मुलाकात में योगी ने पिता के स्वास्थ्य की जानकारी ली और परिजनों की कुशल क्षेम भी पूछी। असल में इस मौके पर आयोजकों ने योगी के पिता को भी कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया था। 80 वर्ष के आनंद सिंह बिष्ट अपने पोते अविनाश मोहन बिष्ट व मित्र प्रकाश जोशी के साथ इस कार्यक्रम में आए थे। 


कार्यक्रम के आयोजकों ने उन्हें अतिथि कक्ष में बैठाया और कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सीएम योगी खुद इस कक्ष में अपने पिता से मिलने पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी ने अपने पिता को एक शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। इस दौरान वह अपने भतीजे अविनाश और पिता के मित्र प्रकाश जोशी से भी बातचीत करते देखे गए। इस दौरान उन्होंने पिता को लखनऊ भी आमंत्रित किया।

सीएम से बातचीत के बारे में पूछे जाने पर पिता आनंद सिंह बिष्ट ने कहा कि पिता होने के नाते मैंने उन्हें आशिर्वाद दिया और उन्होंने भी परिवार के बारे में घरेलू बातें की। बता दें कि योगी आदित्यनाथ मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी जिले में यमकेश्वर ब्लाक के ग्राम बिथ्याणी के रहने वाले हैं। काफी सालों पहले उन्होंने घर छोड़ दिया था। 

Todays Beets: