Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

योगी बोले- तीन तलाक द्रोपदी के चीरहरण के जैसा, मुद्दे पर कई हैं चुप

अंग्वाल संवाददाता
योगी बोले- तीन तलाक द्रोपदी के चीरहरण के जैसा, मुद्दे पर कई हैं चुप

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर तीन तलाक के मुद्दे पर अहम बयान दिया है। समान नागरिक संहिता की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि जब देश एक है तो इस देश में कॉमन सिविल को़ लागू क्यों नहीं है। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 91वीं जयंती पर आयोजित एक समारोह में उन्होंने कहा कि जब देश एक है तो यहां शादी ब्याह के कानून एक समान क्यों नहीं होने चाहिए। इस दौरान उन्होंने तीन तलाक के मुद्दे पर कुछ लोगों की चुप्पी को लेकर भी सवाल उठाए। 

ये भी पढ़ें - अजान पर सोनू निगम का ट्वीट बम, लिखा-मुस्लिम नहीं फिर भी अजान के चलते सुबह उठना पड़ता है...ये सब गुंडागर्दी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि देश में कई तरह की समस्याएं हैं लेकिन कुछ लोगों का मुंह बंद है। उन्होंने तीन तलाक के मुद्दे पर कुछ लोगों की चुप्पी को महाभारत काल में द्रोपदी के चीरहरण से जोड़ा। द्रोपदी के चीरहरण के वक्त वहां मौजूद लोगों के मौन का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि तीन तलाक के मुद्दे पर भी कुछ लोगों ने मौन धारण किया हुआ है। ये लोग जो इस मुद्दे पर मौन हैं, वह अपराधियों के जैसे हैं। उन्होंने कहा कि तीन तलाक एक बड़ी समस्या है और यह महिलाओं के साथ अन्याय है। 


ये भी पढ़ें -वैध बूचड़खानों की लिस्ट में यूपी बहुत पीछे, देश के 1707 वैध बूचड़खानों में सर्वाधिक तमिलनाडु में

इस दौरान समान नागरिक संहिता पर उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर भी समान नागरिक संहिता के पक्ष में थे। उन्होंने कहा कि भारत एक देश है तो यहां सबके लिए एक कानून होना चाहिए।  इस दौरान उन्होंने कहा  मुझे लगता है कि देश का राजनीतिक क्षितिज तीन तलाक को लेकर मौन बना हुआ है। सच पूछें तो यह स्थिति पूरी व्यवस्था को कठघरे में खड़ा करती है। अपराधियों के साथ उनके सहयोगियों को और मौन लोगों को भी। 

Todays Beets: