Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रियंका के स्वागत से पहले जमकर हंगामा , कांग्रेसी - हिंदू युवा वाहिनी के नेताओं में चले जूते

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प्रियंका के स्वागत से पहले जमकर हंगामा , कांग्रेसी - हिंदू युवा वाहिनी के नेताओं में चले जूते

रायबरेली । कांग्रेस की नवनिर्वाचित महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रयागराज जाने से पहले  रायबरेली के उनके स्वागत को लेकर की गई तैयारियों के बीच जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस के कई पदाधिकारी उनके स्वागत के लिए हाथ में फूल मालाएं लेकर खड़े थे, इसी बीच हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी वहां पहुंच गए और प्रियंका गांधी वाड्रा - सोनिया गांधी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान दोनों ओर से मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच पहले जमकर गाली गलौज हुआ और उसके बाद नेताओं ने हाथ में जूते पकड़कर एक दूसरे पर चलाने शुरू कर दिए। हाईवे पर हुए हंगामे की खबर पाकर सीओ, एडीएम मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया।

बता दें कि यूपी में चुनाव प्रचार के लिए प्रयागराज जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के स्वागत के लिए रायबरेली के हाइवे पर कई कांग्रेसी कार्यकर्ता हाथों में फूल मालाएं लिए खड़े हो गए। इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री मारुत त्रिपाठी, जिला संयोजक आशीष पाठक समेत अन्य पहुंच गए। हिंदू युवा वाहिनी पदाधिकारियों ने प्रियंका और सोनिया गांधी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, जिसे लेकर दोनों दलों के नेताओं के बीच कहासुनी हो गई , बात इतनी बढ़ी की मारपीट तक पहुंच गई।

आलम ये रहा कि मारपीट बीच हाईवे पर शुरू हो गई, जिसके चलते जाम लगने लगा। सूचना पर एडीएम प्रशासन राम अभिलाष, एएसपी शशिशेखर सिंह, एसडीएम शशांक त्रिपाठी, सीओ सिटी गोपीनाथ सोनी, कोतवाल अतुल कुमार सिंह समेत अन्य अफसर पहुंचे। हालात देखते हुए कई थानों की पुलिस बुला ली गई थी।


इस सब के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीके शुक्ल का कहना है कि घटना के बारे में मुझे पता नहीं क्योंकि मैं बाद में आया था। वहीं हिंदू युवा वाहिनी जिला संयोजक आशीष पाठक ने कांग्रेसियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी हो रही थी। इसका विरोध करने पर उन्हें पीटा गया। पिटाई में उनका चश्मा भी टूट गया।

 

Todays Beets: