Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

cpm नेता के विवादित बोल, सेना दुष्कर्म-हत्या कुछ भी कर सकती है पर पूछने का अधिकार नहीं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
cpm नेता के विवादित बोल, सेना दुष्कर्म-हत्या कुछ भी कर सकती है पर पूछने का अधिकार नहीं

कन्नूर । अपनी राजनीति चमकाने के लिए लगता है राजनेता कुछ भी बोलने में गुरेज नहीं समझते। इस बीच ऐसा ही विवादित बयान दिया है केरल सीपीएम के सचिव कोडियारी बालकृष्णन ने। उन्होंने सेना को लेकर दिए अपने विवादित बयान मं कहा कि अगर सेना को पूरी ताकत दे दी जाती है तो वे कुछ भी कर सकते हैं। सेना किसी महिला का अपहरण करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म भी कर सकती है। सेना के जवान किसी को भी गोली मार सकती है, लेकिन क्या उनसे सवाल करने का किसी को कोई हक नहीं है। 

ये भी पढ़ें- सावधान - 20-22 आतंकियों ने किया भारतीय सीमा में प्रवेश, मेट्रो-मॉल और मार्केट है निशाने पर

कन्नूर में अल्पसंख्यकों के लिए आयोजित एक सेमिनार में बालकृष्णन ने कहा- वे किसी के साथ कुछ भी कर सकते हैं। चार लोगों को साथ देखते ही उन्हें गोली मार सकती है। क्या किसी को उनसे सवाल पूछने का अधिकार नहीं। असल में जिन भी राज्यों में सेना है वहां ऐसी ही स्थिति है। उन्होंन कहा कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए जम्मू-कश्मीर समेत नगालैंड में आफ्सपा (सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम) लगाया गया। इसके बाद देखने में आया कि इन राज्यों में महिलाओं के साथ सेना ने ज्यादती की। उन्होंने कहा कि अगर यह अधिनियम कन्नूर में भी लागू किया गया तो यहां भी यही होगा। ऐसे में इस अधिनियम को यहां लागू न करने के लिए लोगों को अपना विरोध दर्ज कराना चाहिए। 


ये भी पढ़ें- पुलवामा में सेना के गश्ती दल पर आतंकियो हमला, सेना ने की आतंकियों की घेराबंदी

बता दें कि पिछले दिनों एक आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के बाद  भाजपा ने केरल के कुन्नूर जिले में अफस्पा लगाने की मांग की थी, जिसे राज्य सरकार ने ठुकरा दिया है। इस मसले पर माकपा की अगुआई वाले सत्तारूढ़ एलडीएफ को कांग्रेसनीत विपक्षी गठबंधन यूडीएफ का साथ मिलकर अफस्पा लगाए जाने का विरोध कर रही हैं। 

Todays Beets: